महोबा में 1 जुलाई से चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, डी एम ने निर्माणाधीन गौशाला का किया निरीक्षण
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय बैठक सम्पन्न हुयी।
बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जनपद में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत साफ- सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष ज़ोर देते हुए जनसामान्य के व्यवहार परिवर्तन हेतु जमीनी स्तर पर आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, प्रधान, अधयापक गण आदि महत्वपूर्ण लोगों द्वारा व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
इस हेतु उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि संचारी रोग नियन्त्रण अभियान को सफल बनाने के लिए सम्बन्धित विभाग बेहतर कार्य योजना बनाकर आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर सफलतापूर्वक नियन्त्रण पाया जा सके।ये भी कहा कि कोरोना संकट में अधिकारी एवं कर्मचारी गण दस्तक अभियान के दौरान विशेष सावधानी बरतें तथा दो गज की आवश्य दूरी और मास्क का प्रयोग करना न भूलें।
इस दौरान उन्होंने सीएमओ, डीपीआरओ, बीएसए, जलनिगम एवं समस्त अधिशाषी अधिकारियों को सख़्त निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए आपका कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए शासन द्वारा दिये गए आवश्यक दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए।
बैठक में सीएमओ डॉ सुमन, पीडी डीएन पांडेय, बीएसए एमपी सिंह, डीपीओ एस के तिवारी, सूचना अधिकारी सतीश यादव, आल्हा परिषद के अध्यक्ष दाऊ तिवारी, समाजसेविका नेहा चंसौरिया, व्यापारमंडल से रामजी गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।