जबलपुर पुलिस ने बरामद किये चोरी हुए 56 मोबाइल, कीमत 6 लाख
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्वार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन में वर्ष 2020 के तृतीय चरण में सायबर सेल की टीम के द्वारा 56 गुमें मोबाईल को तलाशा गया है, उक्त तलाशे गये मोबाईलों को आज दिनाँक 27.06.2020 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्वार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा संबंधित मोबाईल धारकों को पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर में प्रदान किया गया है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 06 लाख रुपये है।
उल्लेखनीय है कि जबलपुर पुलिस की सायबर सेल टीम के द्वारा वर्ष 2020 के प्रथम एवं द्वितीय चरण में क्रमशः 122 व 100 गुम मोबाईलांे को तलाश कर मोबाईल धारकांे को वापस किये जा चुके हैं जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 27 लाख रूपये थी।
इसके अतिरिक्त सायबर सेल की टीम के द्वारा वर्ष 2020 में आज दिनाॅक तक आम नागरिको के साथ हो रहे एटीएम/पेटीएम फ्राड सम्बंधी प्रकरणों मे कार्यवाही करते हुये आवेदकों को लगभग 4 लाख 80 हजार रूपये वापस कराये जा चुके हैं।
अपील- पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्वार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने आम नागरिकों से अपील की है कि गुमें हुए मोबाईल की शिकायत संबंधित थाने में करते हुए उस शिकायत की छाया प्रति एवं मोबाईल बिल की छायाप्रति को सायबर सेल जबलपुर के हैेल्प लाईन नम्बर 7587616100 या cybercelljabalpur@gmail.com पर भेजें, ताकि गुम हुए मोबाईल का शीघ्रता से पता किया जा सके ।