राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर, 1 दिन में सबसे ज्यादा 22 नए क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में

0
लखनऊ में जहां कोरोना मरीज मिलने की रफ्तार बढ़ी है तो कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है। बुधवार को 22 नए इलाकों को इसकी सूची में डाल दिया गया। अब तक एक दिन में पहली बार इतने इलाके कंटेनमेंट जोन में आए हैं। अब कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 69 हो गई है। मालूम हो कि मई के आखिर सप्ताह में कंटेनमेंट जोन की संख्या महज सात थी। जून में राजधानी के अनलॉक होते ही कोरोना का प्रकोप बढ़ गया। इसके चलते अब एक मरीज मिलने पर भी इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाने का फैसला लिया है।
कंटेनमेंट जोन में आए इलाके
सेक्टर-जी एलडीए काॅलोनी, पल्टन छावनी, मौलवीगंज, इंदिरानगर सी-2031, इंदिरा नगर सेक्टर-17, इंदिरा नगर 25/16, राजीव नगर तेलीबाग, ट्रिनिटी स्कवायर महानगर, ब्लंट स्कवायर मवैया, डीएवी इंटर काॅलेज,  182/2 मशकगंज वजीरगंज, गौतमपल्ली आलमबाग, 569/146 एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड, डी-1/1101 एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड, बी 5/132 इंदिरानगर, बी 175 कल्याणपुर, 504 आशा अपार्टमेंट मंदिर मार्ग महानगर, कसमंडी मलिहाबाद, 188-ए रजनीखंड आशियाना, शारदानगर बांग्लाबाजार, एल्डिको कॉलोनी रायबरेली रोड, 568/230 कृष्णापल्ली आलमबाग।
तीसरी बार एक ही दिन में 50 से अधिक मिले मरीज
राजधानी में 16 जून को सर्वाधिक 66 मरीज मिले थे। उससे पहले 18 अप्रैल को 56 मरीज मिले थे। ऐसा तीसरी बार है जब एक दिन में 50 से अधिक मरीज मिले हैं। इससे पहले पीएसी के 63, जीआरपी के 37 और आरपीएफ के 6 जवान चपेट में आ चुके हैं। डीएवी कॉलेज में ठहरे पीएसी जवानों के पॉजिटिव मिलने से अन्य लोगों में भी संक्रमण की आशंका है, क्योंकि कॉलेज में बड़ी संख्या में लोग टहलने आते हैं।
ये भी संक्रमित
हजरतगंज शाहनजफ  रोड स्थित प्रमिका लाइफ  इंश्योरेंस कंपनी के 11 कर्मचारी, कानपुर रोड स्थित एलडीए कॉलोनी के पांच लोगों सहित रजनीखंड, रश्मिखंड, शारदा नगर व अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इंदिरानगर के 10 और लोग, पुलिसकर्मी की पत्नी व बच्चे संक्रमित मिले हैं। वीआईपी रोड स्थित कृष्णापल्ली  व गीतापल्ली में दो लोग पॉजिटिव पाए गए। महानगर के दो अपार्टमेंट में व मौलवीगंज और मड़ियांव में एक-एक मरीज मिले हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More