50 रूपये बने मारपीट का कारण, फूटे सर हुआ बवाल और पथराव के साथ कई घायल
मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में 50 रुपए के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हो गया। इस दौरान एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल भेज दिया। इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने चार लोगों को नाम दर्ज करते हुए 10 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
मंगलवार देर रात्रि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के गली नंबर 15 इतेफाक नगर निवासी सलमा पत्नी फरियाद ने 2 दिन पूर्व अपनी पड़ोसन शमा पत्नी सलीम से 50 रुपये उधार लिए थे। आरोप है कि मंगलवार शाम को शमा सलमा से अपने 50 रुपये लेने पहुंची। तब सलमा ने शमा को पति के आने पर पैसे देने की बात कह दी।
देर रात्रि जब सलमा का पति फरियाद अपने काम से घर लौटा तो। शमा सलमा के घर पैसे लेने पहुंच गई। सलमा ने पति का काम न चलने के कारण पैसे बुधवार को देने की बात कह दी। इसी बात को लेकर शमा ने अपने पति सलीम को बुला लिया।
आरोप है कि शमा के पति ने आते ही सलमा के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उसे बचाने जब उसका पति फरियाद आया तो आरोपियों ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया। सलमा ने मामले की जानकारी अपने भाइयों को दे दी। सूचना पाकर सलमा के भाई साहिबे आलम ओर सलमान अपनी माँ अनीसा को साथ लेकर सलमा के घर पहुंचे।