पुलिस ने 12 घंटे के अंदर महिला पर बका से हमला करने वाले को धरदबोचा

0
मध्य प्रदेश. जबलपुर, थाना सिहोरा में आज दिनाॅक 22-6‘-2020 को ग्राम नांदघाट में महिला की हत्या होने की सूचना  पर थाना प्रभारी  सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे हमराह स्टाफ को लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे,  संजय कुमार विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी नांदघाट सिहोरा ने बताया कि वह मजदूरी करता है,
उसकी पत्नि श्रीमति रमा बाई एवं दो बेटे गुरूशरण उम्र 18 वर्ष तथा सहिल उम्र 15 वर्ष साथ मे रहते है। पिछले लगभग 3 वर्ष से गाॅव का गिरानी उर्फ भागचंद कुशवाहा उसकी पत्नि पर बुरी नजर रखे हुये था तथा उसकी पत्नि को परेशान करता था, उसने गिरानी को कई बार मना किया तो  गिरानी वाद विवाद किया करता था,
तथा उसको एवं उसके परिवार वालों को गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दिया करता था। इसी बात को लेकर 2 दिन पूर्व भी गिरानी से विवाद हुआ था,। आज दिनाॅक 22-6-2020 की सुबह 6 बजे वह एवं  उसकी पत्नि रमा बाई साथ मे शौच हेतु पौड़ा बचैया रोड पर  निकले, वह जिस तरफ पुरूष लोग जाते है तालाब की ओर चला गया, उसकी पत्नि दूसरे तरफ चली गयी, उसके पीछे, पीछे उसका छोटा भाई संदीप विश्वकर्मा एवं उसका बेटा गुरूशरण भी आये,
जब हम तीनों शौच करने के बाद वापस घर की ओर जाने लगे तो देखा कि गाॅव की तरफ रोड से गिरानी उर्फ भागचंद अपनी सायकिल से आ रहा था, पीछे  सायकिल के  कैरियर में रखी बोरी के अंदर कुछ रखा था, हम लोग कुछ दूर और आगे चले गये, 5 मिनिट के बाद पीछे से चिल्लाने की आवाज आयी ,
देखने गये तो देखा कि  उसकी पत्नि रोड किनारे खेत मे पडी थी, जिसके गले, माथे, जबडे तथा दोनेा हाथ की अंगुलियोें मे किसी तेज धारदार हथियार की चोटे थी, खून बह रहा था, उसने अपनी पत्नि से पूछा कि किसने मारा है तो पत्नि ने बताया कि गाॅव के भागचंद उर्फ गिरानी ने बका से मारा और भाग गया है।
देखा तो भागचंद अपनी सायकिल से बहुत तेजी से हरदुआ गाॅव की तरफ  भागते दिखा। पत्नि को भाई एवं बेटे की मदद से अस्पताल लाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन कुछ देर देर मे पत्नि रमा बाई उम्र 36 वर्ष की मृत्यु हो गयी। भागचंद उर्फ गिरानी कुशवाहा ने बका से हमला कर हत्या उसकी पत्नि की हत्या कर दी है।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियेां को अवगत कराया गया, सूचना पर पहुंची एसडीओपी सिहोरा श्रीमति भावना मरावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं एफएसएल टीम की उपस्थिति में घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया , कुछ ही दूरी पर खून लगा बका पड़ा हुआ मिला,
जिसे जप्त करते हुये पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये, धारा 302 भादवि का अपराध ंपजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं एसडीओपी सिहोरा श्रीमति भावना मरावी के मार्ग निर्देशन में  थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है,। गठित टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पतासाजी कर हर संभावित स्थानो पर दबिश दी जा रही थी।
दौरान पतासाजी के विश्वसनीय मुखबिर से आरोपी भागचंद के ग्राम खलरी मे होने की सूचना पर दबिश देते हुये भागचंद उर्फ गिरानी कुशवाहा उम्र 40 वर्ष निवासी नांदघाट को  पकड़ा जाकर प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे,  उप निरीक्षक लोकमन अहिरवार, रविन्द्र कन्नौज, रोहित नागर, प्रधान आरक्षक रामा सिंह धुर्वे, आरक्षक राजेश पटेल, अमित रैकवार, राजीव, प्रदीप पटेल, संतोष की सराहनीय भूमिका रही।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More