नई दिल्ली. साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक के स्पेशल स्टाफ में तैनात एक कांस्टेबल ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार खुदकुशी कर ली। 2 दिन रेस्ट के बाद शुक्रवार को ही वह ड्यूटी पर आया था। घटना वसंत विहार सी ब्लॉक स्पेशल स्टाफ आफिस के अंदर की है। रात 10:30 बजे इस घटना का पता चलने पर पुलिस ने बॉडी पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी। मृतक की पहचान 34 साल के संदीप के तौर पर हुई, जो मूल रूप से झज्जर हरियाणा का रहने वाला था। संदीप ने खुद के सिर में गोली मारी थी। मामले में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस की जांच के दौरान ये बात सामने आई कि उसने मरने से पहले एक टिक टोक वीडियो बनाई थी, जिसमें उसने कहा था वह ना तो अच्छा बेटा बन पाया, ना दोस्त और न ही लवर। पुलिस ने बताया संदीप वसंत विहार सी ब्लॉक स्पेशल स्टाफ के ऑफिस में तैनात था। वह 2 दिन रेस्ट के बाद कल ही ड्यूटी पर लौटा था। उसका व्यवहार सभी सहकर्मियों के साथ अच्छा नजर आ रहा था, किसी को कोई उम्मीद नहीं थी वह ऐसा कदम भी उठा सकता है। संदीप ने सर्विस रिवाल्वर इशू करवाई और मौका देख आफिस में खुद के सिर में गोली मार ली।