मासूम मिट्ठू के पिता का सब रेल पटरियों पर पड़ा मिला, मऊरानीपुर में दर्दनाक हादसा
ये दर्दनाक वाकया झांसी से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन का है. 3 साल के मासूम
मिट्ठू के पिता का शव रेल पटरी पर पड़ा हुआ था और वह अपने पिता को ढूंढ रहा था.
झांसी में मऊरानीपुर में दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां 3 साल के मासूम बच्चे ने अपने पिता का खो दिया है.
झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी की खबर आपको झकझोर कर रख देगी. अंधेरी रात में एक 3 साल का मासूम
बच्चा कई किलोमीटर रेल की पटरियों पर अपने पापा को खोजता रहा. खोजते-खोजते वह मऊरानीपुर रेलवे
स्टेशन के करीब पहुंच गया,
जहां आरपीएफ के जवानों की नजर बच्चे पर पड़ी. रात भर बच्चा स्टेशन पर रहा,
उसके पिता को ढूंढ़ने के लिए काफी मशक्कत हुई लेकिन वह नहीं मिले. जब सुबह हुई तो पता चला कि पिता
की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है.ये दर्दनाक वाकया झांसी मुख्यालय से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित
मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन का है.
यहां मऊरानीपुर इलाके में एक घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया. 3 साल के मासूम मिट्ठू के पिता का शव
रेल पटरी पर पड़ा हुआ था और अंधेरी रात में मासूम अपने पिता को खोजने के लिए रेल पटरियों के बीच चल
रहा था, जब आरपीएफ की मासूम पर निगाह पड़ी.
देर रात करीब 11:57 पर मासूम पर आरपीएफ के जवानों की निगाह मासूम पर पड़ी. उसे रोका गया, बेसुध
मासूम अपने पिता की तलाश में चलता ही जा रहा था.
आरपीएफ के सिपाहियों ने रात भर स्टेशन के आसपास 3 साल के मिट्ठू के परिजनों की तलाश की. सब जगह
सूचना दी गई,
लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका. सोमवार सुबह जानकारी मिली कि मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी
पर खंभा नबर 1134 के पास एक शव पड़ा हुआ है, जिसकी पहचान अजय के रूप में की गई.
पिता को रेल की पटरियों पर कर रहा था तलाश
अजय के परिजनों को जब इस बात की जानकारी दी गई, तो परिजनों ने मऊरानीपुर पहुंचकर बताया कि
अजय अपने 3 साल के बेटे मिट्ठू को लेकर रात को गांव से चला आया था.
रात भर से घरवालों उसे खोज रहे थे लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली.
कयास लगाया जा रहा है कि अजय और उसका बेटा मिट्ठू रेलवे ट्रैक के पास थे. इस दौरान अजय किसी ट्रेन
की चपेट में आ गया होगा,
जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ चुका है, इस बात से अनजान
मिट्ठू अपने पिता को रेल की पटरियों पर तलाश रहा था.
मध्य प्रदेश का रहने वाला था अजय
परिजनों ने बताया कि अजय एक शादी के लिए आया हुआ था और गुस्से में बेटे को साथ लेकर घर से निकल
गया था. पुलिसिया छानबीन में बताया गया कि मृतक अजय पुत्र मुलायम आदिवासी (29) निवासी थाना लिधौरा
मध्यप्रदेश अपनी छोटी साली की शादी में शामिल होने ग्राम मेलोनी आया था.
शादी होने के बाद जब घर के लोग अपने-अपने काम से फुर्सत होकर सोने की कोशिश कर रहे थे.
तभी अजय अपने पुत्र मिट्ठू (3) को साथ लेकर घर से निकल आया. जहां ग्राम के पास से निकली पटरियों के
किनारे बैठ गया.
मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत का अनुमान
अनुमान लगाया जा रहा है कि रात्रि के समय किसी मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. रात्रि में
अंधेरा अधिक होने और पिता की कोई आहट न मिलने की वजह से मासूम रोते-बिलखते पिता की खोज में
पटरियों पर पैदल ही निकल गया, चलते-चलते रेलवे स्टेशन मऊरानीपुर जा पहुंचा.
जहां रेलवे के कर्मचारियों को मासूम मिलने के बाद उन्होंने सुबह मासूम मिठ्ठू के नाना कन्हैया लाल आदिवासी
को बुलाकर मासूम को सुपुर्द कर दिया. कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है