एटा में चला सघन चेकिंग अभियान बढ़ाया गया हॉटस्पॉट का दायरा
एटा। शहर के मोहल्ला नई बस्ती में एक परिवार के सभी सदस्य कोरोना की गिरफ्त में आ चुके हैं।
इसी को लेकर मोहल्ले के लोगों में भय व्याप्त है।
वहीं प्रशासन द्वारा हॉटस्पॉट का दायरा बढ़ाया गया।
इसके साथ ही मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान डीएम सुखलाल भारती भी पहुंचे।
नई बस्ती मोहल्ला निवासी एक वृद्धा बीते दिनों एआरटीओ कार्यालय के पीछे रिश्तेदारी में हुई मौत में गई थीं।
वहां उनकी हालत बिगड़ने पर परिजनों ने क्वारंटीन कराया था। वहीं महिला की रिपोर्ट 6 जून को पॉजिटिव आई
थी। इस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला के पूरे परिवार को सेंट मेरिस में क्वारंटीन किया गया था। बृहस्पतिवार
की देर रात महिला के 6 परिजन वायरस से ग्रसित निकले। इससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। वहीं
प्रशासन द्वारा मोहल्ले में हॉटस्पॉट का दायरा पहले ढाई सौ मीटर किया गया था। अब साढे़ सात सौ मीटर कर
दिया गया। डीएम ने चेतावनी दी कि अनावश्यक बाइक से घमने वालों पर महामारी अधिनियम के तहत
कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करने के साथ उनका
पूरा ब्योरा नोट कर रही है।
अधिकारियों के निर्देश पर देर रात नई बस्ती मोहल्ले में सैनिटाइजेशन किया गया।
वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मोहल्ले में लोगों को बताया गया
कि बुजुर्गों-बच्चों को किसी भी हाल में घर से बाहर न निकलने दे।
मोहल्ले में एक बुजुर्ग के पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग कराई गई थी, लेकिन मोहल्ले के लोगों
ने बैरिकेडिंग हटा दी। वहीं अगले दिन फिर बैरिकेडिंग की गई। पुलिस द्वारा दोबारा ऐसा करने पर कार्रवाई की
बात कही गई थी। अब एक साथ मोहल्ले में छह व्यक्ति पॉजिटिव आने के बाद उच्चाधिकारियों द्वारा 2 प्वाइंट
पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
संपर्क में आए लोगों की तलाशनई बस्ती निवासी पूरा परिवार कोरोना वायरस से ग्रसित निकलने के बाद स्वास्थ्य
विभाग द्वारा संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है।इस दौरान एआरटीओ कार्यालय के पीछे से
विभाग द्वारा 5 लोगों को क्वारंटीन कराया गया हैडीएम ने कहा प्रत्येक मोहल्ले में निगरानी समिति बनाई गई
हैएक ही परिवार के 7 सदस्य कोरोना से ग्रसित हो गए हैं।इसी को लेकर मोहल्ले में सघन चेकिंग अभियान
चलाया जा रहा है।जो भी संदिग्ध टीम को मिलेगा उसे क्वारंटीन कराकर सैंपल लिया जाएगा। –
डॉ. अजय अग्रवाल, सीएमओ
दीपक वर्मा जिला संवाददाता एटा✍️