फर्रुखाबाद जनपद में तीन और करोना संक्रमित मरीज पाए गए

0
फर्रुखाबाद। जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है
शुक्रवार को एक दंत चिकित्सक समेत चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
सभी को एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है
मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव नगला नादी निवासी अहमदाबाद से 18 मई को लौटे एक परिवार के पांच लोगों में 54 वर्षीय व्यक्ति की खांसी-बुखार से 30 मई को मौत के बाद
उसके 11 परिजनों को मेजर एसडी सिंह मेडिकल कॉलेज में क्वारंटीन कर सैंपलिंग कराई गई थी
इसमें एक महिला संक्रमित निकली थी। अब दोबारा हुई जांच में प्रवासी का भतीजा भी संक्रमित पाया गया है।
इसके अलावा कायमगंज क्षेत्र के गांव मिलकिया निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति 6 जून को गाजियाबाद से लौटा था।
उसे मेजर एसडी सिंह मेडिकल कॉलेज में क्वारंटीन कर 8 जून को सैंपल लिया गया। शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में वह भी संक्रमित पाया गया।
नवाबगंज क्षेत्र के गांव बसेली के मजरा निवासी 6 युवक राजस्थान के भिवाड़ी में प्राइवेट नौकरी करते थे।
वहां 8 जून को इनके नमूने लिए गए। जांच रिपोर्ट आने से पहले 10 जून को सभी गांव आ गए।
गुरुवार को एक युवक के संक्रमित पाए जाने पर राजस्थान में तलाश की गई तो कोई नहीं मिला।
कंपनी से युवकों का पता लेकर जिला प्रशासन को सूचना दी गई। इस पर मध्य रात्रि नवाबगंज पुलिस गांव पहुंची
एंबुलेंस से युवक को एल-1 अस्पताल बरौन भेजा गया, जबकि पांच साथी युवकों को जांच के लिए लोहिया अस्पताल भेज दिया गया
नवाबगंज निवासी पूर्व प्रधानाचार्य का पुत्र दंत चिकित्सक है। उसकी मोहल्ला मदारवाड़ी में क्लीनिक है
जबकि निजी मकान मोहल्ला अंडियाना में है।
डेंटिस्ट तबियत बिगड़ने पर 8 जून को लखनऊ गए। वहां 9 जून को सैंपल लिया गया
शुक्रवार को जांच रिपोर्ट आने पर डेंटिस्ट के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई
इसी के बाद कस्बे में पहुंची स्वास्थ्य टीम ने परिजन व पड़ोस के लोगों का विवरण एकत्र किया।
डेंटिस्ट के घर पर ताला लगा मिला। नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डा.राजीव शाक्य ने बताया कि डेंटिस्ट किसी संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनकी कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है
परिजनों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।
प्रधान जितेंद्र शर्मा कुमार शर्मा ने बताया कि दो दिन तक सभी युवक अपने घरों में रहकर परिजनों के साथ गांव के लोगों के संपर्क में भी आए
इससे संक्रमण फैलने का खतरा है। तीनों संक्रमितों को एल-1 अस्पताल सीएचसी बरौन में भर्ती कराया गया।
। जनपद में अब तक कोरोना पॉजिटिव 60 मरीज मिल चुके हैं। इनमें 33 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 26 केस एक्टिव हैं।
गांव शहपुरा में बनेगा कंटेनमेंट जोन
फर्रुखाबाद। नवाबगंज क्षेत्र के गांव शहपुरा बसेली में राजस्थान से आया युवक कोरोना पॉजिटिव मिलने
पर गांव में कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा।
संक्रमित युवक जांच रिपोट आने से दो दिन ही गांव में आकर
परिजन व ग्रामीणों के संपर्क में रहा था
दीपक वर्मा जिला संवाददाता एटा✍️

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More