महिला सहित तीनो हत्यारोपी पुलिस ने किये गिरफ्तार
थाना जैथरा पुलिस को मिली सफलता
तीन दिन पूर्व माॅर्निंग वाक पर निकली महिला की गोली मारकर हत्या कर देने की घटना में फरार चल रहे महिला सहित तीन नामजद आरोपी गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किया
घटना:- दिनांक 06.06.2020 को वादी श्री हरिओम सिंह पुत्र स्व. बहोरनसिंह निवासी मोहल्ला जाटवान कस्बा व थाना जैथरा एटा द्वारा थाना जैथरा पर इस आशय सूचना दी गयी कि दिनांक 03.06.2020 को गीता पत्नी मुनेन्द्र सिंह निवासी मोहल्ला तुलसीनगर कस्बा व थाना जैथरा ने तुलसीनगर के शिवाकांत व मोहल्ला जाटवान के शिवमंगल के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से वादी की पत्नी सीता को माॅर्निंग वाक के बहाने बुलाकर उसके गोली मार दी, जिससे दिनांक 05.06.2020 को वादी की पत्नी की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। इस सूचना पर थाना जैथरा पर मुअसं- 251/20 धारा 302, 120बी भादंवि पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपताः-
————————————-
1- शिवमंगल उर्फ गुड्डू पुत्र नरसिंहपाल निवासी मोहल्ला जाटवान कस्बा व थाना जैथरा एटा।
2- शिवाकांत उर्फ सोनी पुत्र अवधेश सिंह निवासी मोहल्ला तुलसीनगर कस्बा व थाना जैथरा एटा।
3- गीता देवी पत्नी मुनेन्द्र सिंह निवासी मोहल्ला तुलसीनगर कस्बा व थाना जैथरा एटा।
इन तीनो अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।
Written A.P. Chauhan