भारत में कई कंपनिया कोरोना वेक्सिन बनाने की तयारी में, रेगुलेटर की मंजूरी का इंतजार
कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ने और रेमडेसिवीर दवाई के इस्तेमाल में मंजूरी मिलने के बाद भारतीय कंपनी दवाई बनाने के लिए अधिकारियों के अनुमति का इंतजार कर रही हैं। दवाई बनाने वाली कंपनियां देश के ड्रग कंट्रोलर जनरल से मार्केटिंग की मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही हैं।
एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय बाजार में रेमडेसिवीर दवाई की उपलब्धता में थोड़ा देर लग सकती है। रेगुलेटर कंपनी ने दवाई बनाने वाली कंपनियों से कई तरह के आंकड़ें मांगे हैं। उन्होंने बताया कि इस दवाई का ट्रायल फास्ट-ट्रैक पर होगा इसलिए एक बार मंजूरी मिलने के बाद एक महीने से भी कम का समय लगेगा।
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के पास पांच भारतीय दवाई बनाने वाली कंपनियों ने मंजूरी के लिए अप्लाई किया है। भारत में रेमडेसिवीर दवा को कोविड-19 के इलाज के दौरान इस्तेमाल करने के लिए मंजूरी दे दी गई है। 127 देशों में रेमडेसिवीर दवा को बनाने और बांटने के लिए इन पांच भारतीय कंपनियों ने जिलीड साइंस के साथ लाइसेंस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया है।
