जबलपुर- पनागर क्षेत्र सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन का खुलासा, चालक गिरफ्तार

0

अपडेट-
-पनागर क्षेत्र सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगो की हुई थी मृत्यु।
-अज्ञात वाहन का खुलासा, वाहन सहित चालक गिरफ्तार।

गिरफ्तार आरोपी- तवेरा कार क्रमांक एमपी 19 बीबी 0845 का चालक मनीष गिरि गोस्वामी उर्फ गोलू पिता श्री राम गिरि गोस्वामी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पथौडी (कुलामणी) पवारखेडा फार्म के पास जिला होशगांबाद,

हॉल-शांति नगर हनुमान वाटिका थाना गोहलपुर।

जबलपुर – दिनांक 21.05.2020 को बम्हनौदा बायपास चौराहा एन.एच.30 पर मोटर सायकिल पर सवार  होकर एक ही परिवार के चार व्यक्ति अमर पटेल, पूजा पटेल, अंशिका, अंशु निवासी ग्राम कछपुरा थाना गोसलपुर  अपने गांव से ससुराल ग्राम जुनवानी( बरौदा) थाना पनागर जा रहे थे।

शाम लगभग 07.30 बजे कटनी से जबलपुर की तरफ जा रहे अज्ञात वाहन चालक द्वारा मोटर सायकिल में सवार दम्पत्ति को टक्कर मार दी थी, जिससे सभी की मृत्यु हो गयी थी ।

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया था।
घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये अज्ञात वाहन चालक की पतासाजी कर अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया।

अज्ञात वाहन चालक कि पतासाजी के लिए टीम का गठन किया गया था।
गठित टीम द्वारा विवेचना के दौरान टोलटैक्स सिहोरा से तस्दीक किया गया।

दौरान तस्दीक के तवेरा कार क्रमांक एमपी 19 बी.बी. 0845 को दिनांक 06.06.2020 को जप्त कर आरोपी चालक मनीष गिरि गोस्वामी उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया है, पूछताछ पर मनीष गोस्वामी ने बताया कि वह ड्राईवरी करता है, तबेरा कार से कटनी से वापस लौट रहा था।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त करने मे थाना प्रभारी पनागर आर के सोनी ,उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिहं, सहायक उप निरीक्षक रामसनेही पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More