क्याअजगर, हिरण को निगल पाया! देखें वीडियो

0
यह वीडियो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रहा है। इसमें एक बड़ा सा अजगर हिरण को जकड़े है। जाहिर है हिरण उसका शिकार है जिसे वो निगल लेना चाहता है। हालांकि, यह लम्हा देखकर एक शख्स की इंसानियत जाग जाती है
और वो हिरण की जान बचाने में लग जाता है। इसके लिए वह लकड़ी की मदद से अजगर को परेशान करता है। अजगर शख्स की हरकतों से चिढ़कर उस पे झपटता भी है। लेकिन अंत में हार मानकर वहां से चला जाता है।
इसी मसले को लेकर वीडियो शेयर करने वाले @BashistVineet ने लोगों से पूछा, ‘क्या इस आदमी ने सही किया?’
खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 हजार से अधिक व्यूज और 400 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। और हां, इस मसले पर कई लोगों अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ का कहना है कि शख्स ने हिरण को बचाकर ठीक किया। जबकि कई इससे नाराज हैं। उनका कहना है कि शख्स ने जंगल की फूड चैन तोड़ने का काम किया है।
जब बचकर भाग गया हिरण
Deer defeat pythogon

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More