शालिमार बाग मर्डर मिस्ट्री: गवाही रोकने के लिए की थी महिला की हत्या, 20 हजार का इनामी शूटर साथियों संग गिरफ्तार

जंगी ऐप और बदलती लोकेशन भी नहीं आई काम, दिल्ली पुलिस ने बिहार के जंगलों से शूटरों को दबोचा

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के उत्तर-पश्चिम जिला की टीम ने शालिमार बाग इलाके में हुई महिला की सनसनीखेज हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य साजिशकर्ता भारत यादव और दो शूटर निखिल व सुमित शामिल हैं। मुख्य आरोपी भारत यादव पर 20,000 रुपये का इनाम था और वह पहले से ही मृतका के पति बिजेंद्र यादव की हत्या के मामले में भगोड़ा (पीओ) घोषित था।

स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि 10 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे शालिमार बाग के बीसी ब्लॉक में रचना यादव नाम की महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतका के माथे पर गोली के निशान मिले थे और मौके से खाली कारतूस बरामद हुए थे। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने के लिए स्पेशल स्टाफ, एएटीएस और शालिमार बाग थाने की कई टीमें गठित की गईं।

जांच में खुलासा हुआ कि भारत यादव और मृतका के पति बिजेंद्र यादव के बीच स्वरूप नगर स्थित एक कीमती प्लॉट को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद में भारत ने पहले बिजेंद्र की हत्या की थी। अब रचना यादव उस मामले में मुख्य गवाह थीं और कोर्ट में केस की पैरवी मजबूती से कर रही थीं। खुद को कानूनी शिकंजे से बचाने के लिए भारत यादव ने रचना को रास्ते से हटाने की साजिश रची और हरियाणा के रहने वाले निखिल और सुमित को सुपारी देकर इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया।

स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि आरोपी बेहद शातिर और दुस्साहसी किस्म के हैं। वे पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहे थे और ‘जंगी ऐप’ के जरिए बातचीत कर रहे थे ताकि उनकी कॉल ट्रेस न हो सके। पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सर्विलांस की मदद से आरोपियों का पीछा कई राज्यों में किया। अंततः दिल्ली पुलिस की टीम ने बिहार के कटिहार जिले के एक जंगली इलाके में घेराबंदी कर निखिल और भारत यादव को एक झोपड़ी से धर दबोचा। बाद में तीसरे आरोपी सुमित को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई चोरी की यामाहा एफजेड मोटरसाइकिल और एक आई-10 कार बरामद की है। आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि इस मामले में अन्य किसी की संलिप्तता का पता लगाया जा सके।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More