NH-44 पर ‘दाऊद’ लिखी स्कॉर्पियो से स्टंटबाजी करना पड़ा भारी; वायरल वीडियो पर एक्शन, समयपुर बादली थाना पुलिस ने आरोपी को दबोचा

नई दिल्ली: दिल्ली के बाहरी-उत्तर जिला अंतर्गत समयपुर बादली थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे पर खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाकर लोगों की जान जोखिम में डालने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की ‘स्कॉर्पियो-N’ गाड़ी को भी जब्त कर लिया है, जिस पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी और उस पर “दाऊद” लिखा हुआ था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने यह त्वरित कार्रवाई की है।

बाहरी-उत्तर जिले के पुलिस अधिकारी ने बताया कि 18 जनवरी को एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक काले रंग की स्कॉर्पियो-N को NH-44 / GTK करनाल बाईपास रोड पर बेहद लापरवाही और खतरनाक तरीके से चलाते हुए देखा गया था। चालक सड़क पर ज़िग-ज़ैग फैशन में गाड़ी दौड़ा रहा था, जिससे अन्य वाहन चालकों और राहगीरों की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत गाड़ी का विवरण निकाला और उसे इंटरसेप्ट किया। जांच के दौरान चालक की पहचान दाऊद अंसारी (21 वर्ष), निवासी ओखला, दिल्ली के रूप में हुई। तफ्तीश में पता चला कि इस गाड़ी का मालिकाना हक उसके पिता मुसाफिर अंसारी के नाम पर है। पुलिस ने आरोपी का ड्राइविंग लाइसेंस कब्जे में ले लिया है और गाड़ी को कानून के तहत इम्पाउंड कर लिया है। वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर समयपुर बादली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी के खिलाफ BNS 2023 की धारा 281 और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत कार्रवाई की गई है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More