कुशीनगर बिजली विभाग की घोर लापरवाही, बिना बिजली कनेक्शन हुए बिजली बिल आना शुरू

0
कुशीनगर के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने आज एक ज्ञापन ई-मेल के माध्यम से मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ को भेजते हुए अवगत कराये है कि जनपद कुशीनगर के कप्तानगंज तहसील अंतर्गत ग्रामसभा देवारियाबाबू में बिजली के खम्भें और तार लगे लगभग दो वर्ष से ऊपर हो गये मगर अभी तक उन खम्भें और तार में बिजली का कनेक्शन नही हो पाया है|
सबसे दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि बिना खम्भें और तार में कनेक्शन किये उपभोक्ताओं के नाम से बिजली का बिल आना शुरू हो गया है जो बिजली विभाग का पोल खोलने के लिये काफी है|
दिनाँक 29 मई 2020 को एसडीओ, कप्तानगंज से यूनियन के जिलाध्यक्ष श्री सिंह द्वारा बात किया गया तो उनके द्वारा कोई ठोस जबाब नही दिया गया और उनका कथन था कि हमने पत्राचार कर दिया है| जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित किया है कि एसडीओ, कप्तानगंज द्वारा सिर्फ पत्राचार कर देने से उनकी जिम्मेदारी/जबाबदेही खत्म नही होती है
और साथ ही साथ आपके शासनकाल में यदि बिजली विभाग की ऐसी घोर लापरवाही होगी की बिना विधुत कनेक्शन किये बिजली का बिल आना शुरू हो जाय तो प्रदेश की जनता सोचने पर विवस हो जायेगी कि योगी सरकार में सब कुछ जायज है?
यूनियन के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह मुख्यमंत्री से माँग किये है कि ग्राम देवरियाबाबू में बिजली के खम्भों में बिधुत सप्लाई जल्द से जल्द दिलवाया जाय जो जनहित में होगा| अन्त में जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि यदि उपरोक्त माँग के ऊपर सरकार द्वारा त्वरित कोई कार्यवाही नही होती है तो हमारा यूनियन बहुँत ही जल्द विधुत उपकेन्द्र, कप्तानगंज को घेरने के लिये बाध्य होगें जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी|
रिपोर्ट प्रेम चन्द्र ब्यूरो चीफ कुशीनगर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More