किसानों के सच्चे हितैषी थे चौधरी साहब: विवेक कुमार वर्मा

0
राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद किया
राष्ट्रीय लोकदल की जिला इकाई के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कस्बा स्थित सिंचाई विभाग के डाक बंगले में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की 33 वीं पुण्यतिथि मनाकर उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया गया।
सोशल डिस्टेंडिंग के साथ आयोजित पुण्यतिथि सभा को संबोधित करते हुए रालोद के प्रदेश सचिव विवेक कुमार वर्मा ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के सच्चे हितैषी थे। उन्होंने किसानों के हित में कानून बनाया और पटवारी राज खत्म किया। चौधरी साहब किसानों मजदूरों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए जीवन पर प्रयत्न रत रहे।
Chaudhari charan singh
सभी उपस्थित जनों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चरण सिंह की मूर्ति पर माला व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रालोद रामभवन राव ने कहा कि चौधरी जी किसान के बेटे थे और आजीवन किसानों के हक के लिए लड़ते रहे। इसी क्रम में जिला महासचिव प्रमोद सिंह विशेन, प्रवक्ता रालोद भगवान दयाल विश्वकर्मा, जिला महासचिव विनोद प्रताप, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मौर्य आदि ने संबोधित किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सिरजेश यादव, जिला संयोजक आईटी सेल कुशीनगर निजामुद्दीन, वैश्य समाज जिला अध्यक्ष सुनील वर्मा, जिला महामंत्री वैश्य समाज अशोक केसरी, श्रीनाथ यादव, गोपाल राय, बृजेश यादव मोहन यादव आदि उपस्थित रहे।
कसया, कुशीनगर
राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता – मो. वारिस अली की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More