कुशीनगर : दो लोगों की दुर्घटना में मौत, कोरोना टेस्टिंग में 116 नेगेटिव 218 की रिपोर्ट आना बाकी

0
कुशीनगर : पडरौना ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौत –
कुशीनगर पडरौना थाना क्षेत्र के रामपुर हरका चौराहा के निकट आज दिन शुक्रवार को घटी घटना, बड़हरागंज गांव का रहने वाला है युवक पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र हरका चौराहे के निकट इण्डेन गैस एजेंसी के सामने सडक पर गिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से एक 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं मौका देख ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा।
जानकारी के अनुसार पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़हरागंज गांव निवासी शाहरूख पुत्र मंजूर उम्र 22 वर्ष शुक्रवार की सुबह स्कूटी से किसी काम के लिए जा रहा था। अभी वह कोतवाली थाना क्षेत्र के हरका चौराहे के निकट इण्डेन गैस एजेंसी के सामने पहुंचा ही था कि स्कूटी अनियंत्रित हो गयी और पीछे से आ रहे गिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्रॉली के चपेट में आ गया।
जिसमें मौके पर ही शाहरूख की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाहरूख की मौत की सूचना मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
कुशीनगर:  फाजिलनगर में हाइवे पार करते वक्त 79 वर्ष शिक्षक कि दर्दनाक मौत
कुशीनगर ।फाजिलनगर के कस्बे के बघौच मोड़ पर हाईवे पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट आने से भलूही निवासी 70 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक व पूर्व प्रधान केदार राय की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तुर्क पट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम भलुही निवासी 70 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक व पूर्व ग्राम प्रधान केदार जनपद के लोकमान्य इंटर कॉलेज से प्रवक्ता पद से सेवानिवृत्त हुए थे
तथा वह अपने गांव के पांच बार ग्राम प्रधान होने के साथ फाजिलनगर ब्लाक के प्रधान संघ के अध्यक्ष रहे । वह नियमित सुबह घर से टहलने फाजिलनगर आते थे रोज की भांति शुक्रवार की सुबह टहलने आये थे और लौटते समय हाईवे पार कर रहे थे तभी अज्ञात वाहनकी चपेट ने आने गम्भीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों नेपुलिस को सूचना देते हुए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी रामनारायन दुबेने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किया जाएगा ।
कुशीनगर:  कोरोना जाच के लिए भेजे गए 334 में 116 के निगेटिव एवं 218 आने अभी बाकी –
कुशीनगर। पिछले दिनों कोरोना जांच के लिए भेजे गये 334 संदिग्धों में से 116 की जांच रिपोर्ट गुरूवार की शाम प्राप्त हुई जो निगेटिव है। वहीं 218 लोंगों का जांच रिपोर्ट अभी आना है। बतादें कि जिले में विभिन्न शहरों से आये प्रवासी मजदूरों/श्रमिका का कोरोना जांच हेतू सैम्पल बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा गया था। जांच रिपोर्ट देरी होने पर स्वास्थ्य विभाग के प्रति सवाल उठाये जा रहे थे।
पिछले दिनों भेजे गये 334 सैम्पलों में गुरूवार की शाम 116 की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई जबकि 218 की रिपोर्ट प्रतिक्षारत है। शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि जिले में विभिन्न शहरों से आये 3575 श्रमिकों का थर्मल स्क्रिीनिंग किया गया जिसमें संदिग्ध मिले 88 लोंगों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया। अन्य सभी को 21 दिनों तक होम कोरंटाईन का निर्देश दिया गया है।
प्रेमचंद ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय जजमेंट कुशीनगर की रिपोर्ट ✍️

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More