कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र के गांव दुर्गवलिया टोला बरवापट्टी निवासी एक महिला ने अपने ही पट्टीदार पर छेड़खानी व मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
Misbehavior with woman
दिए गए तहरीर में उक्त गांव निवासी पीडित महिला गुलशन पत्नी मोहर्रम ने लिखा है कि शनिवार को हमारे ही पट्टीदार जमीनी विवाद को लेकर अजहरुद्दीन ,मोबारक पुत्र सहीद अंसारी व सहीद अंसारी पुत्र हकीम एक साथ गोलबंद होकर लाठी डंडा से लैश होकर मेरे दरवाजे पर पहुँचे और भद्दी- भद्दी गालियां देने लगे
मैंने जब इसका विरोध किया तो ललकारते हुए मुझे मारने पीटने लगे व मेरे कपड़े भी फाड़ दिये तथा मेरे साथ अश्लील हरकत करते हुए मेरा खिल्ली उड़ाने लगे ।जब गांव के लोग पहुँचे और बीच बचाव किये तब जाकर मेरी जान बची ।पीड़ित महिला ने डॉक्टरी परीक्षण कराते हुए थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।