कुशीनगर : महिला के साथ बदसलूकी पीड़िता ने की न्याय की मांग

0
कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र के गांव दुर्गवलिया टोला बरवापट्टी निवासी एक महिला ने अपने ही पट्टीदार पर छेड़खानी व मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
Misbehavior with woman
Misbehavior with woman
दिए गए तहरीर में उक्त गांव निवासी पीडित महिला गुलशन पत्नी मोहर्रम ने लिखा है कि शनिवार को हमारे ही पट्टीदार जमीनी विवाद को लेकर अजहरुद्दीन ,मोबारक पुत्र सहीद अंसारी व सहीद अंसारी पुत्र हकीम एक साथ गोलबंद होकर लाठी डंडा से लैश होकर मेरे दरवाजे पर पहुँचे और भद्दी- भद्दी गालियां देने लगे
मैंने जब इसका विरोध किया तो ललकारते हुए मुझे मारने पीटने लगे व मेरे कपड़े भी फाड़ दिये तथा मेरे साथ अश्लील हरकत करते हुए मेरा खिल्ली उड़ाने लगे ।जब गांव के लोग पहुँचे और बीच बचाव किये तब जाकर मेरी जान बची ।पीड़ित महिला ने डॉक्टरी परीक्षण कराते हुए थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
कसया थाना पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी
also read : कोरोना अपडेट : देश में अब तक 1 लाख 53 हजार 243 लोग संक्रमित हो चुके हैं देखें रिपोर्ट ~
मोहम्मद वारिस अली राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता✍️

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More