कासगंज : स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से 1 सप्ताह में 3 गर्भवती महिलाओं की मौत

0
जिले में एक सप्ताह में तीन गर्भवती महिलाओं की मौत खून की कमी बताकर किया रेफर, रास्ते में ले जाते समय तोड़ा दम विभागीय जांच में कार्रवाई नहीं होने की वजह से बरती जा रही लापरवाही।
कासगंज। जनपद में पहली गर्भवती महिला की मौत के बाद से सीएमओ के आदेश पर जांच शुरु कराई गई है, लेकिन जांच अभी तक किसी परिणाम पर नहीं पहुंच सकी है। वहीं अस्पतालों पर सीएमओ के आदेशों की अनदेखी भी की जा रही है। स्थिति यह है कि एक सप्ताह में तीन गर्भवती महिलाओं की मौत हो चुकी है। सभी महिलाओं को खून की कमी बताकर बताकर रेफर किया जाता है और यह महिलाएं रास्ते में ही दम तोड़ देती हैं।
घटना-1
शहर कोतवाली क्षेत्र में ततारपुर कालोनी स्थित कांशीराम आवासीय कालोनी निवासी रिंकू की पत्नी रूबी नौ माह की गर्भवती थी। उसे अशोक नगर सीएचसी से खून की कमी बताकर रेफर किया गया था। प्राइवेट चिकित्सक ने पांच हजार रुपये मांगे थे, रुपयों के अभाव में रूबी के साथ ही पेट में ही अजन्मा बच्चा मर गया था।
घटना-2
शहर के मोहल्ला नबाव की गली किला जाटवान निवासी धीरेंद्र की पत्नी सरस्वती आठ माह की गर्भवती थी। गत दिनों रक्तस्राव होने से उसकी तबियत बिगड़ी थी, उसे अशोक नगर सीएचसी में इलाज नहीं दिया गया। निजी चिकित्सक ने मना कर दिया। जब परिजन अलीगढ़ लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में सरस्वती की मौत हो गई थी।
घटना-3
पटियाली क्षेत्र के कस्बा भरगैन के मोहल्ला हई थोक निवासी इबुल हसन की पत्नी रूबीना को गत बुधवार को प्रसव पीड़ा हुई तो उसे एंबुलेंस से पटियाली सीएचसी ले जाया गया, जहां खून की कमी बताकर उसे रेफर कर दिया गया। बेहतर इलाज को जिला अस्पताल लाते समय रूबीना ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।

 

अमित तिवारी ब्यूरो चीफ कासगंज✍️

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More