मैनपुरी : भोगांव कोतवाली के शिवपाल पुर गांव में हुए गोलीकांड में पुलिस निर्दोषों को फंसा कर करना चाह रही है अपना गुड वर्क
थाना भोगांव कोतवाली अलीपुर खेड़ा के गांव शिबपालपुर में कथित रूप से ज़मीन के टुकड़े की पक्षपात पूर्ण पैमाइश लेखपाल मोती सिंह द्वारा की गई थी, जिसके कारण बार बार झगड़ा हो रहा था। आज यानि 18/5 को भी मारपीट व फ़ायरिंग हुई। इस झगड़े, मारपीट व फ़ायरिंग से 2 दिन पहले यानि 16/5 को भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी
जिसमें दोनों तरफ़ से मुकद्मा दर्ज हुआ था। उसके बाद भी आज पुन: दोनों पक्षों ने मारपीट व फ़ायरिंग करने का दुस्साहस किया।
अत: चौकी इंचार्ज आर एन सिंह की कार्यप्रणाली संदिग्ध और रवैया ढुलमुल पाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली के विषय में भी विभागीय जाँच प्रारम्भ कर दी गई है, दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
लेखपाल की कार्यप्रणाली के विषय में एक रिपोर्ट डीएम मैनपुरी को प्रेषित की जा रही है ताकि वे सक्षम अधिकारी से इस प्रकरण की गहन जाँच करा कर लेखपाल को दन्डित कर सकें।
*अजय कुमार IPS*
*पुलिस अधीक्षक मैनपुरी*
