सीतापुर:प्रवासी मजदूर की क्वारंटीन सेंटर में मौत,हरियाणा से कल ही पहुंचा था प्रवासी मजदूर
सीतापुर। जनपद सीतापुर के ब्लॉक परसेंडी के ग्रामसभा मोहरैया कलां मजरा देवरिया के क्वारंटीन सेंटर में कल सुबह ही हरियाणा से आये प्रवासी मजदूर की मौत से हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परसेंडी ब्लॉक के ग्राम सभा मोहरैया मजरा देवरिया निवासी सुरेश पुत्र कढिले (45 वर्ष)कल सुबह ही हरियाणा से अपने 8 साथियों के साथ रोडवेज बस से गांव पहुंचा था।जहाँ पर अपने साथियों के साथ उसे गांव के ही क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। सुबह ही शौच जाते समय चक्कर आने के बाद उसकी अचानक मौत हो गई।
जिससे क्वारंटीन सेंटर में हड़कंप मच गया।क्वारंटीन सेंटर से सूचना देने के बाद भी बहुत देर तक तहसील के अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे थे।कई घंटों के बाद तहसील के अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुँचने पर मृतक के साथ आये अन्य प्रवासी मजदूरों को लहरपुर के क्वारंटीन सेंटर में शिफ्ट किया गया।
क्वारंटीन सेंटर में प्रवासी मजदूर की मौत की सूचना से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार मजदूर की मौत के बाद उसके शव से कोरोना जाँच हेतु रक्त का सैंपल ले लिया गया है। कोरोना जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही शव का पोस्ट मार्टम किया जायेगा।