लॉकडाउन बना गरीबों का काल : लखनऊ पहुंचे मजदूरों में एक की मौत, दिलों में दहशत
लखनऊ एक्सक्लूसिव।
ट्रेन की एक बोगी में लोगों के चेहरे पर साफ दिखी दहशत।
लॉक डाउन के कारण दूसरी जगह पर फंसे लोगों को वापस लाने का काम योगी सरकार कर रही है।
आज दोपहर लोगों को लेकर पहुंची ट्रेन चारबाग।
चारबाग पहुंचने पर पता चला कि एक युवक की बोगी में ही हो गई मौत।![Death due to lockdown]()
इस बात की सूचना ट्रेन में दूसरे लोगों को हुई लोग हुए निराश।
घर पहुंचने से पहले ही एक युवक ने ट्रेन में तोड़ दिया दम।
किसी को नहीं पता कि युवक की कैसे हुई मौत।
चारबाग रेलवे स्टेशन पर युवक के शव को स्थानीय पुलिस के हवाले किया गया।


