लॉकडाउन बना गरीबों का काल : लखनऊ पहुंचे मजदूरों में एक की मौत, दिलों में दहशत

0
लखनऊ एक्सक्लूसिव
ट्रेन की एक बोगी में लोगों के चेहरे पर साफ दिखी दहशत।
लॉक डाउन के कारण दूसरी जगह पर फंसे लोगों को वापस लाने का काम योगी सरकार कर रही है।
आज दोपहर लोगों को लेकर पहुंची ट्रेन चारबाग।
चारबाग पहुंचने पर पता चला कि एक युवक की बोगी में ही हो गई मौत।Death due to lockdown
इस बात की सूचना ट्रेन में दूसरे लोगों को हुई लोग हुए निराश।
घर पहुंचने से पहले ही एक युवक ने ट्रेन में तोड़ दिया दम।
किसी को नहीं पता कि युवक की कैसे हुई मौत।
चारबाग रेलवे स्टेशन पर युवक के शव को स्थानीय पुलिस के हवाले किया गया।

Death due to lockdown

युवक के बारे में किसी को कोई नहीं है जानकारी।
युवक कहां से आ रहा था और कहां को जाना था।
युवक के शव को देखकर रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप।
ट्रेन में साथी यात्री की मौत होने पर यात्रियों के चेहरे पर दिखी दहशत।Death Due to lockdown
बड़ी हसरत लेकर चढ़ा होगा युवक अपनो से होगी मुलाकात।
घर पहुचने से पहले ही मौत ने युवक को अपने आगोश में ले लिया।
पुलिस ने शव को लेकर पंचनामा भरवाया ।
तथा मजबूर के परिजनों की जानकारी की जा रही है कि वह कहां का रहने वाला था ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More