म० प्र०: जबलपुर दूध लेने जा रही महिला को ट्रक ने कुचला
बलदेवबाग में सुबह ट्रक महिला के दोनों पैरों में चढ़ा जबलपुर ।आज सुबह बलदेवबाग में दुथ लेने जा रही महिला को ट्रक ने चपेट में ले लियवया। इस घटना से महिला के दोनों पैरो काफी काफी चोट आई है।
मोके में खून की खून हो गया ।हालत को देखते हुए तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया ।जहाँ उसका इलाज जारी है।पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक की बंदी बना लिया है। घायल महिला की हालात देखके एम्बुलेंस वाले भाग खड़े घटना इतनी बुरी हुई कि दोनों एंबुलेंस आने के बाद ही घटनास्थल से वापस चली गई ।
बाद में महिला के परिवार की उन्होंने अपने हाथ से उठाई महिला कोघटना इस तरह हुई कि महिला की हालत देखकर दोनों एंबुलेंस आने के बाद ही घटनास्थल से वापस चली गई ।बाद में महिला के परिवार की अपने हाथ से महिला को मेट्रो अस्पताल ले गए* घायल महिला शान्ति चौधरी हैं,
वह अपने पति के साथ सब्जियां का काम करती हैं ।जिस ट्रक से यह घटना हुई वह तेंदूखेड़ा से शक्कर ले कर आय हैं ।इस घटना से इलाके ले रहने वाले मोके पर पहुंच गए थे।
पढ़ें : सुनील केवट राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता की रिपोर्ट~