जबलपुर(सागर मेडिकल कॉलेज): 64 सेम्पल्स परीक्षण रिपोर्ट्स में पाँच व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव और पाये गये
जबलपुर – सागर मेडिकल कॉलेज से आज सोमवार की शाम
मिली 64 सेम्पल्स कि परीक्षण रिपोर्ट्स में पाँच और व्यक्ति
कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये है ।

ये सभी एक ही परिवार के हैं
और नगीना मस्जिद गोहलपुर क्षेत्र के निवासी हैं । इनमें हफीज
मोइनुद्दीन उम्र 57 बर्ष, सुल्ताना बानों उम्र 38 बर्ष, रुकैय्या अंजुम
उम्र 24 बर्ष, जिया अंजुम उम्र 8 बर्ष और डेढ़ बर्ष का मोहम्मद
बिलाल शामिल हैं ।
पूर्व में भी इस परिवार से अशीकुर रहमान को
कोरोना पॉजिटिव पाया गया था ।
Also read : देहरादून : किंग कोबरा ने निगला अपने से दुगना अजगर
सागर मेडिकल कॉलेज से मिली परीक्षण रिपोर्ट्स के पहले आज
दोपहर आईसीएमआर लैब से भी 45 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स
प्राप्त हुई थी जो सभी निगेटिव थीं ।

