जबलपुर आईसीएमआर लैब से आई रिपोर्ट, दो कोरोना पॉजिटिव और मिले

0
जबलपुर – आईसीएमआर लैब से आज गुरुवार की शाम मिली 85 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में
से दो और कोरोना संक्रमित पाये गये हैं ।
इनमें समता कॉलोनी शांति नगर दमोह नाका निवासी सोनिया लालवानी उम्र 25 बर्ष एवं अमखेरा
निवासी अशीकुर रहमान उम्र 24 बर्ष शामिल है । सोनिया लालवानी 22 मार्च को पूना से
जबलपुर आई थीं । उनके पिता की शीतलामाई में किराना दुकान है ।
इसी तरह अशीकुर रहमान स्व शादिया बेगम की बेटी अफसाना बेगम का भतीजा है । अफसाना
बेगम पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाई जा चुकी हैं । सोनिया लालवानी और अशीकुर रहमान को
मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 87 हो गई है ।
इनमें ग्राम दरौली तहसील सिहोरा की श्रीमती सीता सिंह भी शामिल
also read : UP कोरोना अपडेट: 2100 कोरोना पॉजिटिव, 39 की मौत तथा प्रदेश के 15 जनपदोंमे में एक भी कोरोना पाजिटिव नहीं
है , जो उपचार के लिये कटनी जिला अस्पताल गई थीं और वहाँ से परीक्षण हेतु भेजे गए सेम्पल
में उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया था ।
मेडिकल कॉलेज से आज दो और कोरोना संक्रमितों ओ ए गुहा और आकर्षण सोनी को स्वस्थ
होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है । इन्हें मिलाकर अब तक नौ व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं ।
जबकि एक का मृत्यु के बाद लिया गया सेम्पल कोरोना पॉजिटिव पाया गया था । इंदौर से भेजे
गये एनएसए कैदी जावेद खान की दूसरी रिपोर्ट भी आज निगेटिव प्राप्त हुई है ।
जावेद को कल मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दी जा सकती है । आईसीएमआर लैब से आज शाम को
मिली 85 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में से 11 को अंडर प्रोसेस में रखा गया है ।
जबकि शेष निगेटिव पाई गई हैं ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More