फैक्टचेकः जहानाबाद में मेंढक खाकर भूख मिटा रहे बच्चों का वीडियो वायरल… जानें पूरा सच

0

पटना। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरा देश थम सा गया है। 24 मार्च से पूरे भारत में लॉकडाउन चल रहा है, इस बीच लोगों को खाने की कमी ना हो, इसके लिए राज्य सरकारें और केंद्र सरकार पूरी कोशिश कर रही हैं। बिहार के जहानाबाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि यहां लोगों को खाने की कमी हो गई है और इसके चलते बच्चों को मेंढक खाकर पेट भरना पड़ रहा है। इस वीडियो को एक न्यूज वेबसाइट ने पब्लिश किया। जब राष्ट्रीय जजमेंट के रिपोर्टर से इस वीडियो की सचाई पूछी तो जहानाबाद के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने इन दावों को सिरे से खारिज किया है। पीआईबी ने भी इन दावों को गलत बताया है।

https://twitter.com/IPRD_Bihar/status/1251937504888061952

इस वायरल वीडियो की सच्चाई बताने के लिए बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें बच्चे और बड़े सभी खाना खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मेंढक पकड़ कर बच्चों द्वारा खाये जाने की खबर की जब पड़ताल की गई तो पता चला कि उनके घरों में पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री पहले से ही उपलब्ध है। इस वीडियो के साथ यह भी कहा गया है कि कुछ गैर जिम्मेदार लोगों ने मेंढक खाते हुए बच्चों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर डीएम जहानाबाद की छवि खराब करने की कोशिश की है।

वहीं पीआईबी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस वीडियो के गलत होने की बात कही गई है। पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट में लिखा, ‘दावाः एक मीडिया वेबसाइट पर दावा किया गया है कि बिहार के जहानाबाद में बच्चों को मेंढक खाना पड़ रहा है, क्योंकि उनके घरों में खाना नहीं है। यह वीडियो वायरल हो गया है। पीआईबी फैक्टचेकः जहानाबाद के डीएम ने इन दावों को झूठा बताया है। उन्होंने बताया कि इन बच्चों के घर में पर्याप्त खाना है।’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More