जबलपुर पुलिस पुलिस का अमानवीय चेहरा उजागर~लाठियों की मार से किसान ने गवाई जान
जबलपुर पुलिस का अमानवीय चेहरा हुआ उजागर,,एक तरफ सूबे के एसपी अमित सिंह जिले के हर व्यक्ति की मदद करने चौबीसों घन्टे मौजूद रहते है,,वही उनके ही स्टाफ के पुलिस कर्मियों का ऐसे चेहरा उजागर हुआ है कि पुलिस प्रशाशन पर कई सवाल खड़े कर दिए है,
जहा गोराबाजार थाने के पुलिस कर्मियों द्वारा एक बेकसूर किसान को जो अपनी कड़ी मेहनत से अन्न उगाकर सबका पेट भरता है उसे बेहरहमी से ऐसी पिटाई की गई कि उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया
,,जहा 3 दिन पहले तिलहरी निवासी बंसी कुशवाह अपने खेत मे गाय को लेने जा रहा था ,,तभी गोराबाजर थाने के 6 पुलिस कर्मियों द्वारा विष्णु को रोक कर पूछा गया कि जुआ कहा संचालित हो रहा ,,
जब बंसी द्वारा कहा गया कि उसे नही पता ,,इसी बात को लेकर सभी पुलिस कर्मियों द्वारा बंसी की लाठियों से बेरहमी से पिटाई करदी गयी,जिससे वह बेहोश हो गया ,,वही मौके से सभी पुलिस कर्मी रफ्फूचक्कर हो गए,
घरवालों ने घायल विष्णु को अस्पताल के आईसीयू भर्ती किया जहा गम्भीर स्थिति होने के कारण विष्णु ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया,,
वीओ–वही मृतक बंसी कुशवाह के भाई ने बताया कि 3 दिन पूर्व उसका भाई अपने खेत जा रहा था ,तभी 6 पुलिस कर्मियों द्वारा भाई को रोक कर उसकी बेहरहमी से पिटाई करद्दी गयी,,जिसके कारण भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया
जहा अस्पताल में उसने आज दम तोड़ दिया ,,वही विष्णु ने बेहरहमी से पिटाई करने वाले सभी पुलिस कर्मियों के ऊपर कारवाही करने की प्रशाशन से गुहार लागायी है।
वही सूचना पर पंहुचे आला अधिकारी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए बताया कि बंशी कुशवाह की इलाज के दौरान मौत हो गयी है,वही परिजनों का कहना है कि गोराबाजार पुलिस के द्वारा मृतक के साथ मारपीट की गई है,,जहा पूरे मामले को जांच में लिया गया है,,जो भी दोषी पाया जयगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जयगी।
बरहाल पुलिस लोगो की सुरक्षा के होती है,,वही अगर पुलिस वाले ही रक्षक की जगह भक्षक बन जाये तो जनता का पुलिस के ऊपर से विस्वाश ही उठ जयगा,,अब देखने वाली बात होगी कि क्या ऐसे बेरहम पुलिस कर्मियों के ऊपर आलाधिकारी किस प्रकार की कार्यवाही करते है ,,,
बाइट–अखिल वर्मा–सीएसपी