जहानाबाद। मानवता को शर्मशार करने वाली एक घटना जहाँ उचित इलाज के अभाव और पटना जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण शुक्रवार को बुखार और सर्दी से ग्रसित तीन साल के रिशु कुमार की मौत हो गई।
रिशु की मौत से जिला के सबसे बड़े अस्पताल में शुमार सदर अस्पताल की व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। हद तो तब हो गई जब एक माता-पिता को अपने बेटे का शव अपने घर ले जाने के लिए भी कोई गाड़ी उपलब्ध नहीं हो पाई। मां बच्चे का शव गोद में लेकर सड़क पर भटकती रही।
