यूपी में कोरोना वायरस से अब तक 314 संक्रमित, इनमें से 164 जमाती

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 हज़ार आइसोलेशन बेड की व्यवस्था कर ली गई है। अगर जरूरत पड़ी तो अस्पातल के पास की बिल्डिंग को भी स्वास्थ्य विभाग आइसोलेशन के लिए इस्तेमाल कर सकती है। इस तरह का प्रयोग किया जा सकता है।

इसको लेकर शासनादेश आज जारी जो जाएगा। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि यूपी में अभी तक यूपी में संक्रमित मरीजों की संख्या 314 है जिसमें 166 तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताय- प्रदेश में 24 मेडिकल कॉलेज में 10 में टेस्टिंग चल रही है। टेस्टिंग को अपग्रेड करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि सीएम का निर्देश है कि कोविड या कोविड जैसी समस्या के लिए प्रदेश आगे के लिए भी तैयार रहना चाहिये।

टेस्टिंग सैंपल कलेक्शन का काम भी तेजी से बढ़ाया जाए। अवस्थी ने कहा कि अब तक खाद्यान्न वितरण में काम और तेजी से हो रहा है। यूपी में 6073 सैंपल टेस्ट में ये 5595 निगेटिव आए हैं।

अवनीश अवस्थी ने कहा कि 1551 तब्लीगी जमात को लोग चिन्हित किए गए हैं। 259 के पासपोर्ट हुए है जब्त हो चुके हैं और 10803 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। सरकार ने अब तक 17000 वाहन जब्त किए हैं। अब तक 11728 कैदी छोड़े गए हैं। आज मुख्यमंत्री ज़िले स्तर के पत्रकारों से बातचीत करेंगे। 41162 वाहनों से फल सब्जी का वितरण हो रहा है।

आगरा में 13 नए पॉजीटिव मामले दर्ज किए गए

मंगलवार को केजीएमयू की रिपोर्ट के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश में 16 नए मामले बढ़े हैं। इसमें आगरा में 13 नए पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं। इसके अलावा 2 मरीज लखनऊ,1 मरीज आजमगढ़,13 आगरा में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। लखनऊ में 2.5 साल का बच्चा भी कोरोना को चपेट में आ चुका है।

प्रदेश में कोरोना से अब तक 3 मौतें

कोरोनावायरस से अब तक प्रदेश में कुल तीन मौतें 1 बस्ती (बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में), 1 मेरठ (मेरठ के मेडिकल कॉलेज में ही) व एक वाराणसी में हो चुकी हैं। यूपी के जिन 37 जिलों में सक्रमण के मरीज समाने आए हैं उनमें

सबसे अधिक नोएडा में 58 मरीज शामिल हैं। नोएडा कोरोना जोन के रूप में उभरकर सामने आया है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने यहां 30 अप्रैल तक धारा 144 लागू कर दी है।

नोएडा में 200 लोगों के संक्रमित होने की आशंका के बाद उन्हें किया गया क्वारैंटाइन, फिरोजाबाद में गंदगी फैलाने वाले 27 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More