Coronavirus India Live: देश में फिर सामने आए 221 संक्रमित मामले, आज 2 की मौत

0
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है।
रविवार को कोरोना से जम्मू-कश्मीर और गुजरात में एक-एक लोगों की मौत हो गई।
देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 979 हो गई है।
इसमें 86 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं
या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
वहीं, देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में रविवार को सात नए मामले सामने आए हैं।

पढ़िए भारत में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट…

बिहार लौट रहे प्रवासी मजदूरों को 14 दिन क्वारंटीन किया जाएगा
पड़ोसी राज्यों से बिहार लौट रहे प्रवासी मजदूरों ने बिहार सरकार की नींद उड़ा दी है।
बिहार के मंत्री संजय कुमार झा बताया कि पड़ोसी राज्यों से बिहार वापस आने वाले प्रवासी श्रमिकों को राज्य की सीमाओं पर राहत केंद्रों में क्वारंटीन में रखा जाएगा,
जहां उन्हें भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्हें 14 दिनों तक यहां रखा जाएगा।
देशभर में 25 लोगों की मौत
कोरोना के कहर से अब तक देशभर में 25 लोगों की मौत हो चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोनो से संक्रमित मरीजों की संख्या 979 हो गई है।
जिनमें 86 लोग स्वस्थ हो चुके हैं
या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि 25 लोगों की मौत हो चुकी है।

एनपीपीए ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को लिखा पत्र

कोरोना वायरस से निपटने के लिए राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) ने राज्यों को पत्र लिखकर मास्क, दस्ताने और सैनेटाइजर की उपलब्धता और वितरण सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
एनपीपीए की अध्यक्ष शुभ्रा सिंह ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों और मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है।
महाराष्ट्र में सात नए मामले, 193 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या
महाराष्ट्र देशभर में सबसे प्रभावित राज्य है।
राज्य में रविवार को सात और नए मरीज मिले हैं।
इसी के साथ राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 193 हो गई है।
नए मरीजों में चार मुंबई से, एक पुणे से और एक-एक सांगली और नागपुर से हैं।
राजस्थान में एक नए मरीज, 55 हुई संक्रमितों की संख्या
राजस्थान के भीलवाड़ा में एक 53 वर्षीय महिला कोरोना वायरस पॉजिटिव मिली है।
भीलवाड़ा में अब तक 25 लोग कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए हैं।
इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 55 हो गई है।
लॉकडाउन में ‘हम हैं’ एप लुधियाना में बना सहारा
कोरोना वायरस से निपटने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच लुधियाना में ‘हम हैं’ एप लोगों तक जरूरी सामान पहुंचा रही है।
‘हम हैं’ के सीईओ ने बताया कि हमें ये कंपनी चलाते हुए पांच साल हो गए हैं।
लॉकडाउन के बाद हमारा बिजनेस 10 गुना बढ़ गया है।
हम हर डिलीवरी के 100 रुपये लेते हैं। वहीं दिल्ली में लॉकडाउन के बीच गाजीपुर सब्जी मंडी में थोक विक्रेताओं को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं।
विक्रेताओं का कहना है कि मंडी में माल बहुत कम दाम पर बिक रहा है।
पुणे में पांच मरीजों के सैंपल नेगेटिव आए
पुणे में कोरोना वायरस के पांच मरीजों के सैंपल की दोबारा जांच में उनका टेस्ट नेगेटिव आया है,
उन्हें आज डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। यह जानकारी पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम के नगर आयुक्त श्रवण हार्डिकर ने दी।
पुणे में अब तक कोरोना वायरस के 36 मामले सामने आए हैं,
उनमें से 10 को पहले ही छुट्टी दी जा चुकी है।
गुजरात और जम्मू-कश्मीर में एक-एक की मौत
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के कारण मौत का दूसरा मामला सामने आया है।
रविवार सुबह एक अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई।
मरने वाला बारामुला का रहने वाला था।
रविवार सुबह चेस्ट अस्पताल में उसने दम तोड़ा। इससे पहले श्रीनगर में बुजुर्ग मौलवी की मौत हुई थी।
राज्य में कुल 33 पॉजिटिव मामले हैं।
वहीं अहमदाबाद में भी आज कोरोना वायरस के एक 45 वर्षीय मरीज की मौत हो गई।
वह मधुमेह से पीड़ित था। गुजरात में अब तक कुल पांच मौतें हुई हैं।

खेल मंत्री किरेन रिजीजू ने एक महीने की सैलरी दान की

खेल मंत्री किरेन रिजीजू ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाजपा सांसदों को दिए गए निर्देश पर अपनी ओर से योगदान करते हुए कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक महीने का वेतन दान में दिया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिए भाजपा के सभी सांसदों को अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये का योगदान देने को कहा था।
इसके बाद रिजीजू ने अपना योगदान दिया है।
मध्यप्रदेश में किशोरी समेत पांच और लोगों में संक्रमण की पुष्टि, कुल मामले 39 हुए
मध्यप्रदेश में रविवार तड़के उज्जैन की 17 वर्षीय किशोरी समेत पांच और मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई।
इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है।
इनमें से दो लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है।
इंदौर, के शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक,
कोरोना वायरस संक्रमण के नए मरीजों में उज्जैन की 17 वर्षीय किशोरी के अलावा इंदौर का 21 वर्षीय युवक और 38 से 48 वर्ष के बीच के तीन पुरुष शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक, सूबे में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में इंदौर के 20,
जबलपुर के आठ, उज्जैन के चार, भोपाल के तीन और शिवपुरी एवं ग्वालियर के दो-दो मरीज शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इनमें से 37 लोग प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं,
जबकि दो अन्य लोगों की मौत हो चुकी है।

 

ईरान,
 से लाए गए 275 भारतीय जोधपुर पहुंचे
ईरान से लाए गए 275 भारतीयों का एक और ग्रुप जोधपुर पहुंच गया है।
यहां उन्हें भारतीय सेना के वेलनेस सेंटर में रखा जाएगा।
इसी महीने में इससे पहले ईरान से लाए गए 277 भारतीय इसी सेंटर में मौजूद हैं।
मेरठ में कोरोना के चार पॉजिटिव मामले
मेरठ में महाराष्ट्र के अमरावती से वापस आए एक व्यक्ति और उसके परिवार के चार अन्य लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है।
कोरोना पीड़ितों को मिलेगा 28 दिन का सवेतन अवकाश
कोरोना संक्रमित व्यक्ति को मिलेगा 28 दिन का सवेतन अवकाश, गौतमबुद्धनगर के डीएम ने किया एलान।
कोरोना के मरीज हुए ठीक
गुरुग्राम से कोरोना वायरस के पांच मरीज और फरीदाबाद से एक मरीज को आज छुट्टी दे दी गई।
भारत में कोरोना: देशभर में अब तक 25 लोगों की मौत, महाराष्ट्र में सात नए मामले
गुजरात में छह नए मामले, कुल संख्या 55 हुई
गुजरात में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में शुक्रवार शाम को छह नए मामले सामने आए हैं।
इनमें तीन अहमदाबाद और बाकी तीन वडोदरा में दर्ज किए गए।
राज्य में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 186
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 14 नए मामले आए हैं।
also read : सीतापुर: कोरोना वायरस को देखते हुए जनता को सामान खरीदते वक्त दुकानों में 1 फीट की दूरी बनाए रखने की दी गई हिदायत
इनमें 12 मामले मुंबई और दो नागपुर के हैं।
इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 186 हो गई।
शुक्रवार को 28 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था।
इस बीच, महाराष्ट्र में स्टांप ड्यूटी में एक प्रतिशत की छूट दी गई है।
कर्नाटक में कोरोना के 10 नए मामले
कर्नाटक में करोना पॉजिटिव मामले बढ़कर 81 हो गए हैं।
शनिवार को यहां 10 नए मामले सामने आए।
राज्य में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है,
जबकि पांच मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
15 हजार लोगों को क्वारंटीन करने की तैयारी
राजस्थान का भीलवाड़ा जिला कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है।
यहां संदिग्ध 15 हजार लोगों को क्वारंटाइन करने की तैयारी हो रही है।
भीलवाड़ा में शुक्रवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई थी।
इसको देखते हुए प्रशासन ने विभिन्न अस्पतालों में 1541 सिंगल रूम की व्यवस्था की है।
राजस्थान में दो नए मामले आने के साथ कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 54 हो गई।
नगालैंड में 2500 लोग होम क्वारंटीन
पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड में 2500 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है।
राज्य में अब तक कोरोना का एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है।
17 में से 13 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, वो भी निगेटिव आए हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More