मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर हुई जबरदस्त कार्यवाही

0
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई जारी है।
पिछले 20 दिनों के भीतर प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर इंजीनियरों, कोषाधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है।
मुख्यमंत्री ने बस्ती में हवा में सड़क बनाने वाले एक्सईएन, दायित्वों का ठीक से निर्वहन न करने के आरोप में पीटीएस मेरठ के निलंबित पुलिस उपाधीक्षक,
मिर्जापुर में तैनाती के दौरान अनियमितता के आरोपी अमेठी के जिला विकास अधिकारी
और राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय इसौली सुल्तानपुर से लंबे समय से बिना सूचना गायब चिकित्साधिकारी को बर्खास्त कर दिया।
बदायूं में कोषागार में गबन के आरोपी तीन वरिष्ठ कोषाधिकारियों व 10 तहसीलदारों को निलंबित कराया
तो बाराबंकी में किसानों का बीमा क्लेम न देने के लिए बीमा कंपनी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया।
also read : जनपद एटा : यूपी बोर्ड परीक्षा नकलविहीन कराने हेतु प्रशासन, पुलिस ने कसी कमर

कारोबारी को धमकाने में मिर्जापुर के असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर को सस्पेंड किया

शहीद के परिजनों की मदद के लिए जुटाए गए पैसे के दुरुपयोग में आगरा के जिला विकास अधिकारी

तथा कानपुर में तैनाती के दौरान कारोबारी को धमकाने में मिर्जापुर के असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर को सस्पेंड कर दिया गया।

कानपुर के केस्को में भ्रष्टाचार के आरोपी अधिशासी अभियंता व लिपिक के खिलाफ अभियोग चलाने की मंजूरी दी

तो नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के पूर्व कुलपति सहित तीन अन्य के खिलाफ एफआईआर की मंजूरी दी।

मेरठ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों पर एक्शन के साथ एफआईआर

मेरठ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ अनियमितता के मामले में एफआईआर दर्ज करा दी।

चित्रकूट के खान अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही तो फायर सिस्टम की जांच में गलत रिपोर्ट देने के लिए मथुरा के दो फायर अफसरों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई शुरू करा दी है।

यह सिलसिला जारी है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More