जनपद एटा : यूपी बोर्ड परीक्षा नकलविहीन कराने हेतु प्रशासन, पुलिस ने कसी कमर

0
जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा नकलविहीन कराने हेतु प्रशासन, पुलिस ने कसी कमर
—————————————-
जिले के 82 केन्द्रों पर 18 फरवरी से प्रारंभ होंगी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं
—————————————-
सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट को डीएम ने सौंपी जिम्मेदारी
—————————————-
*30 संवेदनशील, 32 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर गहनता से रखी जाए नजर- डीए
—————————————-
Etah
जनपद एटा
डीएम सुखलाल भारती ने *18 फरवरी* से *प्रारंभ* होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के संबंध में तैनात किए गए सुपर जोनल,

Etah

सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स एवं केन्द्र व्यवस्थापकों, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ शहर के अविनाशी सहाय आर्य इण्टर कालेज में एक अतिआवश्यक बैठक की।

 

Etah
डीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं में नकल की संभावनाओं पर अंकुश लगाने
तथा परीक्षाओं की शुचिता, पवित्रता को बनाए रखे जाने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है।
परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार सहित सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील स्थिति में होने चाहिए,
साथ ही विद्यालयों के चारों ओर चारदीवारी एवं मुख्य प्रवेश द्वार पर गेट की व्यवस्था अनिवार्य रूप से कर ली जाए।
हर हाल में जिले में इस बार भी शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षाएं सम्पन्न होनी चाहिए,
इस हेतु जो भी दायित्व सौंपे गये हैं उनका पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन होना चाहिए।

Etah

*डीआईओएस एमपी सिंह ने* यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं में संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के रूप में 61108 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

*बैठक में*

सीडीओ मदन वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार,
एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र,
एएसपी संजय कुमार, एसडीएम अबुल कलाम,
पीएल मौर्य, एएसडीएम एसपी वर्मा,
तहसीलदार आरके त्यागी, राजेश कुमार,
बीएसए संजय सिंह
सहित अन्य संबंधित अधिकारी, समस्त जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More