जनपद एटा : यूपी बोर्ड परीक्षा नकलविहीन कराने हेतु प्रशासन, पुलिस ने कसी कमर
जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा नकलविहीन कराने हेतु प्रशासन, पुलिस ने कसी कमर
—————————————-
जिले के 82 केन्द्रों पर 18 फरवरी से प्रारंभ होंगी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं
—————————————-
सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट को डीएम ने सौंपी जिम्मेदारी
—————————————-
*30 संवेदनशील, 32 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर गहनता से रखी जाए नजर- डीए
—————————————-
![Etah]()
जनपद एटा
डीएम सुखलाल भारती ने *18 फरवरी* से *प्रारंभ* होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के संबंध में तैनात किए गए सुपर जोनल,

सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स एवं केन्द्र व्यवस्थापकों, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ शहर के अविनाशी सहाय आर्य इण्टर कालेज में एक अतिआवश्यक बैठक की।
डीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं में नकल की संभावनाओं पर अंकुश लगाने
तथा परीक्षाओं की शुचिता, पवित्रता को बनाए रखे जाने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है।
परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार सहित सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील स्थिति में होने चाहिए,
साथ ही विद्यालयों के चारों ओर चारदीवारी एवं मुख्य प्रवेश द्वार पर गेट की व्यवस्था अनिवार्य रूप से कर ली जाए।
हर हाल में जिले में इस बार भी शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षाएं सम्पन्न होनी चाहिए,
इस हेतु जो भी दायित्व सौंपे गये हैं उनका पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन होना चाहिए।
*डीआईओएस एमपी सिंह ने* यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं में संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के रूप में 61108 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
*बैठक में*

