Defence Expo 2020: आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन 54 देशों की अत्याधुनिक रक्षा तकनीक के संगम का

0
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज देश के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो में भारत के साथ दुनिया भर के अत्याधुनिक हथियारों और तकनीक का रोमांचकारी संगम होगा।
40 देशों के रक्षामंत्री, सैन्य प्रमुख व विदेश मंत्री के साथ 54 देशों के डिप्लोमेट व सैन्य डेलीगेट इस अविस्मरणीय पल के साक्षी बनेंगे।
कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डिफेंस एक्सपो के उद्घाटन करेंगे।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में डिफेंस एक्सपो की शुरुआत से पहले यूके के मंत्रियों से मुलाकात की।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में संयुक्त अरब अमीरात के रक्षा राज्य मंत्री मोहम्मद अहमद अल बोउर्दी से लखनऊ में डिफेंस एक्सपो के दौरान पर मुलाकात की।
अन्य देशों के राजनायिकों और सैन्य प्रमुखों से मिलेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सपो स्थल पर युद्ध साजो-समान की वैश्विक प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अन्य देशों से आए विशिष्ट राजनायिकों व सैन्य प्रमुखों से भी मुलाकात करेंगे।
शाम 4.15 बजे उनका काफिला हैलीपैड को निकलेगा। यहां से एयरपोर्ट पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री का विमान शाम 4.55 बजे दिल्ली को उड़ान भरेगा।
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि एयरपोर्ट से लेकर हैलीपैड
और फिर वहां से आयोजन स्थल पर बने मुख्य पंडाल के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।
आयोजन स्थल के बाहर पीएम की सुरक्षा को विशेष तौर पर मजिस्ट्रेट तैनात कर निगरानी में पुलिस फोर्स लगाई गई है।
कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी लखनऊ में डिफेंस एक्सपो के उद्घाटन करेंगे।
इस दौरान पीएम मोदी चार घंटे शहर में रहेंगे। पीएम वायुसेना के विशेष विमान से दोपहर 12.55 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
यहां राज्यपाल, सीएम, रक्षामंत्री, डिप्टी सीएम व नगर प्रमुख उनका औपचारिक स्वागत करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला वायुसेना के चौपर से आयोजन स्थल के करीब कल्ली पश्चिम में पुलिस डंपिंग स्टेशन पर बने हैलीपैड पहुंचेगा।
यहां से पीएम की फ्लीट दोपहर डेढ़ बजे वृंदावन कॉलोनी स्थित सेक्टर 15 में बने मुख्य उद्घाटन पंडाल पहुंचेगी।
मोदी दोपहर 1.30 से शाम 4.15 बजे तक एक्सपो परिसर में रहेंगे।
इस दौरान सेना के लाइव डेमो शो के साथ वायुसेना की ताकत दिखाने वाले एयर शो देखेंगे।
नेवी के प्रदर्शन में नदी को साफ करेगी मशीन
डिफेंस एक्सपो में गोमती नदी में नेवी के कमांडो के प्रदर्शन के समय जलकुंभी
और गंदगी हटाने के लिए मशीन का उपयोग किया जा रहा है।
इस थ्रेस स्किमर मशीन से प्रदर्शन शुरू होने से पहले कूड़ा नदी में पानी की ऊपरी सतह से कूड़ा हटाने का काम होगा।
Also read : Today Horoscope 5 फरवरी 2020 राशिफल
नगर निगम को स्मार्ट सिटी में यह मशीन मिली है। इसका उपयोग नगर निगम शुरू कराया है।
वातानुकूलित ड्राइवर केबिन वाली इस मशीन को एक केंद्रीय यूनिट से नियंत्रित किया जाता है।
यह नाव की तरह पानी की सतह पर तैरती हुई चैनल सिस्टम से कूड़ा और जलकुंभी उठाती है।
नेवी के नदी में प्रदर्शन के समय यह मशीन सफाई के लिए पूरे समय मौजूद रहेगी।
हनुमान सेतु से लेकर गोमती बैराज तक पानी साफ करने के लिए इस मशीन का उपयोग किया जा रहा है।
डिफेंस एक्सपो में दिखेगा यूपी पुलिस का रुतबा
डिफेंस एक्सपो में यूपी पुलिस का भी स्टाल लगाया गया है।
यहां पुलिस अपनी तकनीक और ताकत का प्रदर्शन करेगी।
पुलिस के स्टाल पर यूपी-112 आपात सेवा, कुंभ, एटीएस और यूपी कॉप ऐप का प्रदर्शन किया जाएगा।

एडीजी यूपी 100 असीम अरुण ने बताया कि स्टाल पर आने वाले मेहमानों को आपात सेवा 112 की ओर से शुरू की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिलेगी।

साथ ही यूपी एटीएस के घातक हथियारों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
तकनीक का सहारा लेते हुए आम आदमी के थाने गए बिना कैसे मदद की जा सकती है,
यूपी कॉप एप के माध्यम से बताया जाएगा।
पिछले वर्ष संपन्न कुंभ के आयोजन पर बनी फिल्म भी पुलिस के स्टाल पर चलाई जाएगी।
यहां यूपी एटीएस की स्नाइपर, एमपी 5, क्वाड बाइक, रोप लांचर,
पावर एसेंडर जैसे अत्याधुनिक साजो सामान का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार से देश के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो में भारत के साथ दुनिया भर के अत्याधुनिक हथियारों
और तकनीक का रोमांचकारी संगम होगा। 40 देशों के रक्षामंत्री,
सैन्य प्रमुख व विदेश मंत्री के साथ 54 देशों के डिप्लोमेट व सैन्य डेलीगेट इस अविस्मरणीय पल के साक्षी बनेंगे।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सैन्य क्षेत्र में भारत के बढ़ते प्रभाव का असर इसी से समझा जा सकता है कि
अमेरिका व स्वीडन समेत कई बड़े देश हमारे साथ रक्षा तकनीक भी साझा करने को उत्साहित हैं।
देश के साथ दुनिया की नजरें भी 9 फरवरी तक लखनऊ में हो रहे डिफेंस एक्सपो पर टिकी रहेंगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More