अफगानी युवक 1 सप्ताह से अपना आधार व पहचान पत्र बनाकर वाराणसी में छुपके रह रहा है,जाने सच
वाराणसी में शुक्रवार को पासपोर्ट कार्यालय से गिरफ्तार हुआ अफगानी युवक आजमगढ़ जिले में बड़े आलीशान मकान में रह रहा था।
युवक ने पिछले सप्ताह ही कमरा लिया था।
पासपोर्ट बनवाने के चक्कर में गिरफ्तार~
अफगानिस्तान निवासी इबादतुल्लाह उर्फ आबिद फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊदपुर गांव के शबाना आजमी रोड पर बने आलीशान मकान में पिछले एक सफ्ताह से एक कमरा लेकर रहता था।
इसके पहले अफगानी, मुंडियार गांव के समीप चमराडीह गांव में किसी के मकान में किराये पर रहता था।
