अफगानी युवक 1 सप्ताह से अपना आधार व पहचान पत्र बनाकर वाराणसी में छुपके रह रहा है,जाने सच

0
वाराणसी में शुक्रवार को पासपोर्ट कार्यालय से गिरफ्तार हुआ अफगानी युवक आजमगढ़ जिले में बड़े आलीशान मकान में रह रहा था।
युवक ने पिछले सप्ताह ही कमरा लिया था।
पासपोर्ट बनवाने के चक्कर में गिरफ्तार~
अफगानिस्तान निवासी इबादतुल्लाह उर्फ आबिद फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊदपुर गांव के शबाना आजमी रोड पर बने आलीशान मकान में पिछले एक सफ्ताह से एक कमरा लेकर रहता था।
इसके पहले अफगानी, मुंडियार गांव के समीप चमराडीह गांव में किसी के मकान में किराये पर रहता था।

Afgani yovak

फूलपुर की पुलिस ने शुक्रवार रात 2:30 पर छापा मार कर अफगानी युवक के दोस्त इम्तियाज को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
अफगानी इसी के मकान में ही किराये पर रहता था। पुलिस ने बताया कि इम्तियाज पहले विदेश में रहता था।
वहां से वापस आने के बाद उसने अपने घर में चाय और समोसा की दुकान चलाने लगा।
इम्तियाज का पूरा परिवार मूलरूप से अहरौला थाना के भैसासुर गांव का रहने वाला है।
उसके बाद परिवार फूलपुर में रहने लगा।
इम्तियाज की मां ने पूछने पर बताया कि उस व्यक्ति से बार-बार आधार कार्ड
और फोटो मांगा जा रहा था लेकिन वह आज-कल कह कर बात बना रहा था।
Also read : अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना कहा -‘जनता 2020 में नफरत फैलाने की बीमारी का इलाज करेगी’
अफगानी युवक शुक्रवार को वाराणसी पासपोर्ट बनवाने के लिए आया था।
भेलूपुर थाना क्षेत्र के महमूरगंज स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के सामने स्थित फोटो स्टेट की दुकानों के पास दोपहर बाद एक वह घूम रहा था।
वह इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाएं सही से नहीं बोल पा रहा था।
स्थानीय दुकानदारों से उसने पासपोर्ट भरने संबंधी फार्म के बारे में पूछा तो उन्हें शंका हुई
और सूचना पुलिस को दी गई।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More