सुब्रत से अखिलेश की जुबानी जंग में कूदे नवाब सिंह यादव (सपा नेता) बोले-भाजपाई वाणी पर रखें सयंम

0
सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर की गई टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और पूर्व सांसद डिंपल यादव के प्रतिनिधि रहे नवाब सिंह यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Akhilesh-dimpal

उन्होंने टिप्पणी करने वालों को चेतावनी दी है कि वह लोग शब्दों पर नियंत्रण रखें…वरना ठीक नहीं होगा।

Akhilesh yadav

1.34 मिनट का यह वीडियो फेसबुक, व्हाट्सएप और यू-ट्यूब पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में नवाब सिंह यादव ने कहा है कि जनपद के तमाम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता
और कार्यकर्ता अपनी वाणी पर संयम बरतें।
हमारे नेताओं के खिलाफ सोच समझकर मुंह खोलें।

Dimpal yadav

तुम हमें भी जानते हो और हम तुम्हें भी जानते हैं, तुम्हारी औकात भी जानते हैं।
न हम कभी तुमसे डरे थे और न डरते हैं।
सरकारें आती जाती रहती हैं, हमने बहुत सी पूर्व सरकारों का सामना किया है,
25-30 साल की राजनीति में।
हमारा आप सभी से अनुरोध भी है और चेतावनी भी है
यदि हमारे नेताओं पर अभद्र टिप्पणी की जाएगी तो हाथ पर हाथ धर कर बैठने वालों में से हम नहीं हैं।
Also read : यूपी: बारिश व ठंड का प्रकोप जारी,कक्षाओं का समय बदला
हम हर भाषा का ज्ञान रखते हैं, जिस भाषा में चाहोगे उस भाषा में जवाब देंगे।
और जब चाहोगे तब जवाब देंगे, जिस दिन चाहोगे, जिस जगह पर चाहोगे उस जगह पर जवाब देंगे।
इसलिए कृपया शब्दों पर नियंत्रण रखें…फिर ठीक नहीं होगा।
सरजमीं हमारी सलामत रहे, जवाब देना हम जानते हैं।
नवाब सिंह यादव के इस वीडियो पर भी लोग सोशल मीडिया पर अपनी राय दे रहे हैं।
Akhilesh yadav
यूं तो उत्तर प्रदेश (यूपी) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव छिबरामऊ बस हादसे में घायल यात्रियों का हालचाल लेने मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे
लेकिन यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा नेताओं और वहां के सांसद को कोसने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया।

Akhilesh

अखिलेश ने आरोप लगाया कि यहां के सांसद और भाजपा के कुछ नेता उनकी पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं,
यह लोग सुधर जाएं नहीं तो समाजवादियों को इन्हें सुधारना आता है।
अखिलेश का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
इसी के साथ अखिलेश और सुब्रत के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More