सुब्रत से अखिलेश की जुबानी जंग में कूदे नवाब सिंह यादव (सपा नेता) बोले-भाजपाई वाणी पर रखें सयंम
सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर की गई टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और पूर्व सांसद डिंपल यादव के प्रतिनिधि रहे नवाब सिंह यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने टिप्पणी करने वालों को चेतावनी दी है कि वह लोग शब्दों पर नियंत्रण रखें…वरना ठीक नहीं होगा।

1.34 मिनट का यह वीडियो फेसबुक, व्हाट्सएप और यू-ट्यूब पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में नवाब सिंह यादव ने कहा है कि जनपद के तमाम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता
और कार्यकर्ता अपनी वाणी पर संयम बरतें।
हमारे नेताओं के खिलाफ सोच समझकर मुंह खोलें।

तुम हमें भी जानते हो और हम तुम्हें भी जानते हैं, तुम्हारी औकात भी जानते हैं।
न हम कभी तुमसे डरे थे और न डरते हैं।
सरकारें आती जाती रहती हैं, हमने बहुत सी पूर्व सरकारों का सामना किया है,
25-30 साल की राजनीति में।
हमारा आप सभी से अनुरोध भी है और चेतावनी भी है
यदि हमारे नेताओं पर अभद्र टिप्पणी की जाएगी तो हाथ पर हाथ धर कर बैठने वालों में से हम नहीं हैं।
Also read : यूपी: बारिश व ठंड का प्रकोप जारी,कक्षाओं का समय बदला
हम हर भाषा का ज्ञान रखते हैं, जिस भाषा में चाहोगे उस भाषा में जवाब देंगे।
और जब चाहोगे तब जवाब देंगे, जिस दिन चाहोगे, जिस जगह पर चाहोगे उस जगह पर जवाब देंगे।
इसलिए कृपया शब्दों पर नियंत्रण रखें…फिर ठीक नहीं होगा।
सरजमीं हमारी सलामत रहे, जवाब देना हम जानते हैं।
नवाब सिंह यादव के इस वीडियो पर भी लोग सोशल मीडिया पर अपनी राय दे रहे हैं।
यूं तो उत्तर प्रदेश (यूपी) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव छिबरामऊ बस हादसे में घायल यात्रियों का हालचाल लेने मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे
लेकिन यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा नेताओं और वहां के सांसद को कोसने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया।

