रक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता ने ट्वीट के जरिये ऐसा विवादित बयान दिया है, जिसकी चौतरफा चर्चा हो रही है। पूर्व सैनिकों ने प्रवक्ता के बयान की कड़ी आलोचना की है। हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांग ली।
रक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता ने ट्विटर पर भारतीय नौसेना के पूर्व चीफ एडमिरल अरुन प्रकाश पर अपमानजनक टिप्पणी की है। यह ट्वीट 26 अक्टूबर को उस वक्त किया गया जब रक्षा मंत्रालय, एडमिरल प्रकाश के ट्वीट का जवाब दे रहा था।
इसके बाद रक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता स्वर्णश्री राव राजशेखर ने पूर्व चीफ एडमिरल को जवाब देते हुए कहा कि जब आप सेना में अधिकारी थे तब आपके घर में जवानों का दुरुपयोग नहीं हुआ?
