मुजफ्फरनगर: मिड डे मील में बच्चों को परोस दिया मरा चूहा, शिक्षक समेत 9 बच्चे हुए बीमार
मुजफ्फरनगर। मुस्तफाबाद पचेंडा गांव के जनता इंटर कॉलेजमें मंगलवार को बच्चों को परोसे गए मिड-डे-मील में मरा चूहा निकला,
जिसे खाने से 9 बच्चों की हालत बिगड़ गई। सभी कोअस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इलाज के बाद बच्चों की स्थिति बेहतर है। कॉलेज में मिड-डे मील के लिए
पका पकाया भोजन एक एनजीओ के माध्यम से दिया जाता है।
सूबे के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा है कि
एनजीओ को ब्लैक लिस्टेड करके उसके खिलाफ एफआईआर कराई गई है।
