देवरिया जनपद में आज संविधान दिवस के रूप में मनाया गया

0
देवरिया। समूचे जनपद में आज संविधान दिवस के रूप में मनाया गया ।
सरकारी कार्यालयो व संस्थाओं में संकल्प दिलाने के साथ-साथ
संविधान के मूल भावनाओं व महत्व पर बृहद रूप से प्रकाश डाला गया।
इसी क्रम में जिलाधिकारी अमित किशोर ने कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं राजस्व कर्मचारियों
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संविधान दिवस पर संकल्प दिलवाया और
इसके महत्व पर अधिकारियों द्वारा प्रकाश डाला गया।

संविधान दिवस

जिलाधिकारी श्री किशोर ने कहा कि आज हम संविधान स्थापना का 70 वर्षगांठ मना रहे हैं,
हमें संविधान के मूल भावनाओं के अनुरूप काम करना चाहिए।
देश की एकता अखंडता को अक्षुण्ण रखने का कार्य करना होगा।
उन्होंने सभी से संविधान के प्रावधानों का अक्षरस: पालन करते हुए
अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा से किए जाने को कहा ।
उन्होंने महापुरुषों के इस योगदान के लिए कृतज्ञता भी जाहिर की यह भी बताया गया कि
आगामी 14 अप्रैल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती अवसर को समरसता दिवस के रूप में मनाया जाएगा ।
इस बीच विभिन्न तिथियों में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे ।
आयोजित गोष्ठी को मुख्य राजस्व अधिकारी रामसहाय यादव अपर जिलाधिकारी वित्त एवं
राजस्व उमेश कुमार मंगला, एडीएम प्रशासन राकेश कुमार पटेल ,ए0एस0डी0एम0 लल्लन राम,
अधिवक्ता बृज वाके तिवारी ,कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद,
पूर्व डी0जी0सी0 अनीता यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। संचालन रामनिवास पांडे द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी,अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More