कुशीनगर: रामकोला के चिकित्साधिकारी के घर लाखों के सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ
कुशीनगर। रामकोला बीती मंगलवार की रात्रि रूपनगर रामकोला वार्ड नम्बर 3 निवासी चिकित्सा अधिकारी शिवाजी राव के घर
चोरों ने भीषण चोरी कर करीब दस लाख के समान समेत नगदी 5 लाख 90 हजार चुरा कर भागने सफल रहे।
मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर शिवाजी राव मंगलवार की रात्रि सपरिवार अपने भाई की लड़की की शादी में गोरखपुर गए थे।
बुधवार के सुबह करीब 9:00 बजे घर वापस लौटे और मुख्य द्वार का ताला खोलकर अंदर दाखिल हुए तो देखा कि
