लखनऊः ब्रिज कार्यशाला के सामने की सड़क होगी बंद,कार्यशाला के विस्तारीकरण में मिलेगी मदद
लखनऊ के आलमबाग स्थित ब्रिज कार्यशाला के सामने वाली सड़क बंद करने की तैयारी है।
सड़क के सामने स्थित पंजाब नगर कॉलोनी में कार्यशाला की जमीन है।
सड़क बंद कर देने से कार्यशाला के विस्तारीकरण में मदद मिलेगी। हालांकि,
इससे मुनव्वरबाग रेलवे कॉलोनी जाने वालों के लिए मुश्किलें पेश आ सकती हैं।
कार्यशाला के अधिकारियों के मुताबिक अगर, सड़क की शुरुआत में गेट लगा दिया जाएगा तो परिसर खासा बड़ा हो जाएगा।
ब्रिज कार्यशाला उत्तर रेलवे की प्रमुख कार्यशालाओं में शामिल है। यहां रेलवे पुलों के लिए गर्डरों की ढलाई होती है।
इन दिनों कार्यशाला के उच्चीकरण का काम चल रहा है।
नए शेड का निर्माण
नए शेड का निर्माण हो रहा है और अत्याधुनिक मशीनें लगाने की तैयारियां चल रही हैं।
ब्रिज कार्यशाला के सामने पंजाब नगर कॉलोनी है। दोनों के बीच जो सड़क है, वो आगे जाकर मुनव्वरबाग कॉलोनी से जुड़ती है।
रेलवे यूनियनों का दावा है कि सड़क बंद होने से कॉलोनी में रहने वालों को दिक्कतें होंगी।
हालांकि, अधिकारियों के मुताबिक मुनव्वरबाग जाने के लिए मुख्य मार्ग है,
जिसका इस्तेमाल किया जाता है। कार्यशाला के सामने वाली सड़क को बंद करने से कार्यशाला के विस्तारीकरण में मदद मिलेगी।
सड़क पार की जमीन पर नया दफ्तर भी बनवाया जा रहा है, जिसे पुरानी बिल्डिंग से यहां पर शिफ्ट किया जाएगा।
also read :पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि “प्रदेश में हो रहे हैं धड़ाधड़ फर्जी एनकाउंटर”
मुनव्वरबाग रेलवे कॉलोनी में करीब दो सौ रेलकर्मियों के परिवार रहते हैं।
आलमबाग थाने की ओर से आने पर इस कॉलोनी तक पहुंचने के लिए एक मुख्य मार्ग है
तथा दूसरा ब्रिज कार्यशाला के सामने वाली सड़क है। कार्यशाला वाली सड़क बंद हो जाने से कॉलोनी में रहने वालों के लिए मुख्य मार्ग का ही विकल्प बचेगा।
रेलकर्मियों को नहीं होगी परेशानी