महिला का रूप बनाकर की थी अधिवक्ता की हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार  

0
  • शातिर ने प्रधान बनने की चाहत में दिया वारदात को अंजाम

कानपुर। घाटमपुर के गांव रामसारी में बीते शुकवार की देर रात हुई प्रधान के अधिवक्ता पति की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले बातें सामने आईं। उसने महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए महिला का रूप बनाकर अधिवक्ता की हत्या करने की स्वीकारोक्ति की है, पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। अधिवक्ता सत्येंद्र भदौरिया की हत्या गांव के ही शातिर युवक ने प्रधान बनने की चाहत में की थी।
इतना ही लोगों को धोखा देने के लिए वह सलवार सूट पहनकर अधिवक्ता के पास पहुंचा था और गोली मार दी थी। ताकि यदि कोई दूर से देखे तो किसी महिला द्वारा हत्या किए जाने का संदेह जताए और पुलिस महिला की तलाश में लगी रहे। मंगलवार को घाटमपुर कोतवाली में आयोजित प्रेस वार्ता में एसएसपी अनंतदेव तिवारी की मौजूदगी में गिरफ्तार आरोपित संदीप सिंह उर्फ गुरु ने बताया कि प्रधान बनने की चाहत में उसने हत्या की योजना बनाई थी।

शराब पीने के बाद वारदात को दिया अंजाम

बाजार से सूट व दुपट्टा खरीदा और शराब पीकर अंधेरे में खड़े हो गया। करीब 25 मिनट के इंतज़ार के बाद प्रधान के पति बाहर निकले तो गोली मार करने के बाद वह घर में जाकर सो गया था।  एसएसपी ने बताया कि हत्यारोपित के कब्जे से तमंचा व कारतूस और महिला के कपड़े बरामद कर लिए गए हैं।
चार वर्ष पूर्व बर्रा थाना में दर्ज हत्या के प्रयास के मुकदमे में भी उसके नाम बदल कर जेल जाने का भी मामला प्रकाश में आया है। इसमें भी धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराकर अलग से कार्रवाई की जाएगी।

हत्या के खुलासे परिजन सन्तुष्ट नहीं

पुलिस द्वारा प्रधान के पति की हत्या के खुलासे से परिजन सन्तुष्ट नही हैं। एसएसपी के सामने पहुंचे मृतक के भाई उपेंद्र सिंह व हमीरपुर निवासी ससुर सुखनंदन सिंह ने हत्या के पीछे गांव के पूर्व प्रधान का नाम लेकर साजिश का आरोप लगाया। एसएसपी ने सीओ रवि कुमार सिंह को इस बिंदु पर भी सघन छानबीन के निर्देश दिए हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More