उज्जैन,। मध्य प्रदेश के उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद चिंतामणि मालवीय ने सोशल मीडिया के जरिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि
धार्मिक परंपराओं के लिए खुशी-खुशी जेल चला जाऊंगा। पर मैं अपनी दिवाली परंपरागत तरीके से मनाऊंगा।
लक्ष्मी पूजन कर रात 10 बजे बाद ही पटाखे जलाऊंगा।
मालूम हो, सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली पर रात 10 बाद पटाखे जलाना प्रतिबंधित किया है। मंगलवार को सांसद मालवीय ने इसे लेकर ट्वीट किया है।
पोस्ट में लिखा है कि हिंदू परंपरा में किसी की भी दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं करूंगा।