देवरिया: मच्छरों का आतंक ग्रामीणों के लिए बना रोगों का सबब

0
देवरिया। स्थानीय विकास खंड भागलपुर के न्याय पंचायत तेलिया काल के ग्राम सभा देऊवारी, डुमरिया कोल,सतरांव, तेलिया शुक्ला,

मच्छरों का आतंक

अबगीर महल बरेली, अकुआं, बढ़ौना हरदो मवना गढ़वा अनेक गांव में भारी जलजमाव से नाना प्रकार के मच्छर पनप रहे हैं जिससे समस्त ग्रामीणों को नाना प्रकार के रोगों का सामना करना पड़ रहा है।
जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा कई बार खंड विकास अधिकारी भागलपुर को दिया जा चुका है लेकिन आज तक मच्छरों के आतंक से निपटने के लिएं किसी प्रकार का आश्वासन नहीं मिल सका है।
जिससे छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को मस्तिक ज्वर टाइफाइड मलेरिया आदि बीमारियों से ग्रसित होना पढ़ रहा है। वैसे तो इन सभी गांवों को दस्तावेज में पूर्णतः स्वच्छ घोषित कर दिया गया है
तथा संपूर्ण नालियों का निकाश भूमिगत कर दिया गया है। लेकिन खंड विकास अधिकारी के के द्वारा भी इन गांव का किसी प्रकार से जांच नहीं किया गया है।
केवल इनके दस्तावेज पेश करते ही संपूर्ण गांव को पूर्णतः स्वच्छ मान लिया गया है। लेकिन आपको बताते चलें की ग्राम प्रधानों के द्वारा जो गांव ओटीएस दिखाए गए हैं।
उन गांव का भी शौचालय सिर्फ दस्तावेज में ही पूर्ण किए गए हैं। दूसरे तरफ कचरा रखने के लिए सरकार के द्वारा जो डब्बा गांव के सड़कों के किनारे कचरा रखने के लिए लगाने को मिला है।
वह डब्बा प्रधान के चहेतों के पशुओं को खिलाने अथवा गृह उपयोग के लिए दे दिया गया है। नहीं तो कुछ डब्बा टेंट हाउस में प्लेट रखने का कार्य कर रहे हैं लेकिन
फिर भी दिखावे के रूप में प्रत्येक गांव में कचरे का डब्बा दस्तावेज में सड़क के किनारे आवश्य दिखाया गया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More