कुशीनगर: जहरीली शराब पीने से ग्रामीण की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

0
कुशीनगर। जिले के तुर्कपट्टी थाना इलाके के छहू गांव में मंगलवार को 45 वर्षीय ग्रामीण की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, यह मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। हालांकि, अफसर इस बात से इंकार रहे हैं। इससे नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया।
अफसरों के समझाने पर लोग शांत हुए। लोगों का कहना है कि, इलाके में अवैध शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है। कई बार इसकी शिकायत पुलिस से की गई। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

जहरीली शराब

तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के छहू गांव निवासी रमेश मिश्रा (45) ने रविवार रात गांव के पास स्थित ठेके से शराब खरीदकर पी। वह रात में खाना खाने के बाद सो गया। सुबह वह मृत अवस्था में मिला। परिजनों ने आरोप लगाया है कि, उसकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरेश यादव का आरोप है कि, अवैध शराब के कारोबार को पुलिस का संरक्षण मिला है। विरोध करने पर कारोबारी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं तो वहीं पुलिस थाने से भगा देती है। युवक की मौत से नाराज ग्रामीणों ने गांव में ही शव रखकर हंगामा खड़ा कर दिया। अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर ग्रामीण अड़ गए।
इस घटना के बाद पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की। एक महिला को हिरासत में लिया गया है। उपजिलाधिकारी रामकेश यादव व क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह फोर्स के साथ गांव पहुंच गए। मामला इतना बढ़ गया कि
शव को उठाने के लिए पुलिस की ग्रामीणों से नोकझोक भी हो गई। इसे देख मौके पर ती थानों की पुलिस फोर्स मंगाई गई। अफसरों ने कार्रवाई का भरोसा दिया, तब लोग शांत हुए। पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय पुलिस छापेमारी कर रही है। जांच में कोई भी दोषी होगा तो बख्शा नहीं जाएगा।
फरवरी माह में कुशीनगर में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की और भारी मात्रा में शराब पकड़ी थी। जबकि इस कांड के मुख्य आरोपी को बिहार से पकड़ा गया था। बावजूद इसके पुलिस सर्तकता नहीं बरत रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More