हाइकोर्ट की चौथी मंजिल से गिरे अधिवक्ता रमेश, मौत
लखनऊ, । फैजाबाद रोड स्थित हाइकोर्ट परिसर में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक अधिवक्ता रमेश पांडेय चौथी मंजिल से संदिग्ध हालातों में भूतल पर अा गिरा। मौके पर मौजूद सभी अधिवक्ता जमा हो गए।
गंभीर अवस्था में घायल मुख्य स्थायी अधिवक्ता रमेश पांडेय को पास ही स्थित लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
वहीं, अस्पताल के बाहर ही भारी संख्या में वकीलों की भीड़ जमा हो गई। मौत की सूचना मिलते ही जमकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस मामले को शांत कराने के प्रयास में लगी है। इस दौरान अधिवक्ताओं ने की एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
वकीलों ने कहा कि एफआईआर होने के बाद ही शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाएंगे । उधर पोस्टमार्टम हाउस में भी बड़ी संख्या में अधिवक्ता पहुंचे गए है।
