ट्विटर का डेस्कटॉप वर्जन नए फीचर्स के साथ पूरी तरह बदला
अगर आप भी ट्विटर मोबाइल ऐप के अलावा डेस्कटॉप पर भी यूज़ करते हो तो ये पता चल ही गया होगा कि डेस्कटॉप वर्जन अपडेट हो गया है.
लुक बदलने के साथ ही नए फीचर्स भी आ गए हैं. नया वर्जन मोबाइल ऐप जैसे लुक में आ रहा है और इसे कस्टमाइज करने के बहुत से ऑप्शन हैं.
अब ट्विटर खोलते ही सबसे पहले जो चीज़ बदली हुई नजर आती है वो है नेविगेशन बार. पहले नेविगेशन बार ऊपर की तरफ रहता था, वो अब लेफ्ट में शिफ्ट हो गया है.
Woah, what’s this? A shiny new https://t.co/q4wnE46fGs for desktop? Yup. IT’S HERE. pic.twitter.com/8y4TMzqBGa
— Twitter (@Twitter) July 15, 2019