नई दिल्ली। कर्नाटक में जारी सियासी संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बागी विधायकों ने गुरुवार को बेंगलुरु जाकर स्पीकर से मुलाकात की थी और दोबारा उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा था।
वहीं, आज यानी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में इस्तीफे को लेकर बागी विधायकों की अर्जी पर सुनवाई चल रही है. स्पीकर केआर रमेश कुमार भी आज सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने वाले हैं।
-
कर्नाटक मुद्दे पर राहुल गांधी ने बयान दिया है. राहुल गांधी ने कहा, “जितना मेरे ऊपर आक्रमण होगा उतना मै लड़ूंगा. मैं प्यार से लड़ूंगा. जो प्रक्रिया थी वो पूरा कर रहा हूं. बिहार और गुजरात में कोर्ट केस है बढ़िया है. मैं खड़ा हूं लड़ता रहूंगा. ये देश के भविष्य की लड़ाई है. 16 जुलाई को सूरत में भी केस है. भ्रष्टाचार और अत्याचार की लड़ाई लड़ रहा हूं.”
-
राहुल गांधी ने कर्नाटक मुद्दे पर कहा कि जहां भी बीजेपी पैसा गिरा कर सरकार गिराती है. वो भाजपा का तरीका है वो लोग पावर में हैं. हम लोग सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे हैं.
-
एक लंबी बहस के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार को आदेश दिया है कि वो अगले मंगलवार तक कोई फैसला ना लें. इस दौरान स्पीकर ना तो विधायकों के इस्तीफे पर और ना ही अयोग्य करार होने पर फैसला ले सकते हैं.
-
अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत को बताया कि सभी बागी विधायकों ने वीडियो में ये स्वीकार किया है कि उन्होंने स्पीकर को मिलकर इस्तीफा नहीं सौंपा है.
-
सिंघवी ने अदालत को स्पीकर रमेश कुमार का हलफनामा और विधायकों का वीडियो सौंपा.
-
सिंघवी बोले कि विधायकों ने ये भी स्वीकार किया है कि जब स्पीकर अपने दफ्तर से जा चुके थे, तब वो लोग इस्तीफे के बाद बात करने पहुंचे थे.
-
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि क्या विधानसभा स्पीकर सुप्रीम कोर्ट की अथॉरिटी को चैलेंज कर रहे हैं.
-
गोगोई ने कहा कि क्या स्पीकर हमें ये कह रहे हैं कि अदालत को इससे दूर रहना चाहिए.
-
अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में स्पीकर और कांग्रेस का पक्ष रखा.
-
सिंघवी ने कहा कि स्पीकर की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है.
-
स्पीकर इस्तीफों की जांच के बाद ही इस पर फैसला लेंगे.
-
सिंघवी ने कहा कि अदालत स्पीकर को बाध्य नहीं सकती.
-
उन्होंने कहा कि बागी विधायक नाटक कर रहे हैं.
-
वकील डॉ. राजीव धवन ने कर्नाटक CM की तरफ से पक्ष रखा.
-
धवन ने बागी विधायकों के उस आरोप पर सवाल उठाया कि स्पीकर ने दुर्भावनापूर्ण तरीके से काम किया है.