लखनऊ: समीक्षा अधिकारी के साथ मारपीट से नाराज सचिवालय कर्मियों ने सीएम दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन

0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ्तर पर मंगलवार को सचिवालय कर्मियों का जोरदार प्रदर्शन किया है। राजधानी का कैसरबाग पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सचिवालय संघ ने मोर्चा खोल दिया है।
सचिवालय कर्मियों ने
दरअसल, पुलिस पर सचिवालय कर्मचारी मनोज कुमार प्रजापति के साथ मारपीट का आरोप है। सहयोगी कर्मचारी के साथ हुई इस घटना से सचिवालय कर्मी नाराज हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस उत्पीड़न पर विरोध में सैकड़ों कर्मचारी मंगलवार को लोकभवन में घुस गए। सचिवालय कर्मियों ने कैसरबाग पुलिस और सीओ पर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को समीक्षा अधिकारी मनोज प्रजापति की कार टकरा गई थी। पुलिस ने कार टकराने का मुकदमा समीक्षा अधिकारी के खिलाफ दर्ज करते हुए कार को सीज कर दिया था।
उधर, इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने समीक्षा अधिकारी के आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि समीक्षा अधिकारी ही अराजकता कर रहे थे। इस पर उनके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।

इंस्पेक्टर ने बताया कि टिकैतराय तालाब निवासी मनोज कुमार प्रजापति सचिवालय के ग्राम विकास अनुभाग छह में बतौर समीक्षा अधिकारी तैनात हैं। शनिवार रात उनकी कार कैसरबाग इलाके में एक सरदार की कार से टकरा गई थी।
दोनों में झगड़ा हुआ तो पुलिस को सूचना मिली। सरदार की तरफ से मनोज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने दोनों की कार जब्त कर ली थी। रविवार को मनोज कार छुड़ाने कैसरबाग कोतवाली पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।
वह जबरन अपनी कार ले जाने की कोशिश करने लगे। पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो गाली-गलौज, मारपीट व तोड़फोड़ शुरू कर दी। समझाने पर अपना सिर दीवार से टकराने व कुर्सी-मेज पर हाथ-पैर पटकने लगे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More