कुशीनगर: किसान सम्मान निधि योजना से किसान हैं बंचित

0
कुशीनगर। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के कार्यकर्ताओं द्वारा समाधान दिवस पर दिया गया ज्ञापन जिसमे बताया गया है कि
जनपद कुशीनगर के कप्तानगंज तहसील अन्तर्गत किसान सम्मान निधि योजना में ग्रामसभा देवरियाबाबू, लालाछपरा,

किसान सम्मान निधि

चन्दरपुर और तरकुलवा के किसानों के खाते में इस योजना का पहला किस्त भी अभी तक नही पहुँच पाया है।
बताते चले माह फरवरी 2019 में फ़र्टिलाइज़र, गोरखपूर से प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषणा की गई थी।
किसान सम्मान निधि में प्रत्येक वर्ष किसानों के खाते में छह हजार रुपये जाएगा जिसकी पहली किस्त तत्काल किसानों के खाते में चली जायेगी।
इस सम्बन्ध में भाकियू (भानु) के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह द्वारा कई बार ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कराया और
साथ ही साथ मौखिक में तीन चार बार उपजिलाधिकारी, कप्तानगंज को भी बताने के बाद भी
उपरोक्त ग्रामसभा में किसान सम्मान निधि का लाभ किसानों को नही मिला है जो एक चिन्ता और चिन्तन का विषय है|

यूनियन के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने शासन प्रशासन से मांग किये है कि किसान सम्मान निधि का लाभ ग्रामसभा– देवरियाबाबू, लालाछपरा, चंदरपुर और
तरकुलवा के किसानों के खाते में अतिशीघ्र भेजने का ब्यवस्था सुनिश्चित किया जाय ताकि किसान इस निधि का लाभ उठा सके|
इस मौके पर बाबू लाल जैसवाल, सुभाष गुप्ता, कुद्दूश अंसारी, हरेंद्र गुप्ता, उमेश गुप्ता, महंगी प्रसाद, घरभरन प्रसाद, रविन्द्र प्रसाद,
भोरिक यादव, जीतई खटीक भुरकिशन शर्मा, हनीफ देवान, राजू यादव, पारस प्रसाद, केदार प्रसाद, भोला प्रसाद के साथ साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट- प्रेमचंद खरवार

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More